scriptCrime News: रिश्ते हुए तार- तार सगे भाई ने भाई को बेटों के साथ मिलकर फावड़े से काट डाला, गांव में फैली सनसनी | Patrika News
बहराइच

Crime News: रिश्ते हुए तार- तार सगे भाई ने भाई को बेटों के साथ मिलकर फावड़े से काट डाला, गांव में फैली सनसनी

Crime News: पानी के विवाद में यहां रिश्ते तार- तार हो गये। सगे भाई ने छोटे भाई को अपने बेटों के साथ मिलकर फावड़े से काट डाला। सिर को धड़ से अलग कर दिया। दिल दहलाने वाली इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई है।

बहराइचJan 15, 2025 / 06:36 pm

Mahendra Tiwari

Crime News: बहराइच जिले में पानी निकास के विवाद को लेकर एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जिस इलाके में सनसनी फैल गई है। पानी के विवाद में रिश्ते का कत्ल हो गया। बड़े भाई ने अपने बेटों के साथ मिलकर छोटे भाई पर फावड़े से ताबड़तोड़ वार निर्मम हत्या कर दी। गले पर वार होने से सिर धड़ से लगभग अलग हो गया। हत्याकांड से गांव के लोग सहम गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है आरोपियों की तलाश कर रही है।
Crime News: बहराइच जिले के रिसिया थाना के गांव गोकुलपुर के मजरा सिक्खन पुरवा गांव में शोभाराम चौहान का अपने बड़े भाई घसीटे चौहान से पानी निकासी को लेकर विवाद चल रहा था। बुधवार को दोपहर बाद इस घटना ने और विकराल रूप ले लिया। बताया जाता है कि शोभाराम अपने खेत की तरफ गए थे। जहां पर उनके बड़े भाई घसीटे चौहान और उनके बेटे पहले से मौजूद थे। दोनों भाइयों के बीच पानी निकासी को लेकर वाद विवाद होने लगा। इसी बीच बड़े भाई और उनके बेटों ने शोभाराम पर ताबड़तोड़ फावड़ा से कई वार किया। जिससे घटनास्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। उनका सिर धड़ से लगभग अलग हो चुका था। परिवार के लोग अस्पताल ले गए। इससे पहले उनकी मौत हो गई। मृतक शोभाराम के बेटे ने बताया कि चार दिन से पानी उसके तरफ आ रहा था। जिसका पिता ने विरोध किया था। उस समय ही इन लोगों ने जान से मार डालने की धमकी दी थी। आज मार डाला।
यह भी पढ़ें

Shravasti Crime: गैस एजेंसी और पेट्रोल पंप के नाम पर 95 लाख की ठगी, फिर आगरा और फिरोजाबाद में खोला अपना प्रतिष्ठान

थानाध्यक्ष बोले- दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी


थानाध्यक्ष राजनाथ सिंह ने बताया कि दोनों भाइयों के बीच नाली के पानी की निकासी को लेकर विवाद हुआ है। बड़े भाई ने हमला किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही केस दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Bahraich / Crime News: रिश्ते हुए तार- तार सगे भाई ने भाई को बेटों के साथ मिलकर फावड़े से काट डाला, गांव में फैली सनसनी

ट्रेंडिंग वीडियो