LLB Exam: डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या की ओर से तीसरी बार परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। अब यह परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी। परीक्षार्थियों का कहना है कि बार-बार परीक्षा कार्यक्रम बदले जाने से उन्हें कई बार प्रवेश पत्र डाउनलोड करना पड़ता है। परीक्षा कार्यक्रम बदल जाने से प्रवेश पत्र भी बेकार हो जाते हैं। इन सब परेशानियों के अलावा जब हम लोग मानसिक रूप से परीक्षा देने के लिए तैयार रहते हैं। तब अचानक परीक्षा कार्यक्रम परिवर्तित हो जाने से परेशानी उठानी पड़ती है।
बहराइच जिले के दो कॉलेज में हो रही एलएलबी की पढ़ाई
बहराइच जिले में लब कक्षाओं का संचालन दो महाविद्यालय में हो रहा है। इनमें संजीवनी विधि महाविद्यालय तथा कलावती देवी महाविद्यालय में हो रहा है। इनमें से संजीवनी कालेज में एलएलबी त्रिवर्षीय तथा पंच वर्षीय जबकि कलावती देवी स्मारक महाविद्यालय में सिर्फ त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम ही संचालित है। इन दोनों कालेजों में विभिन्न सेमेस्टर में करीब 1650 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।