scriptLLB Exam: फिर टली एलएलबी की परीक्षा अब इस डेट से शुरू होगी | Patrika News
बहराइच

LLB Exam: फिर टली एलएलबी की परीक्षा अब इस डेट से शुरू होगी

LLB Exam: डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय एलएलबी की परीक्षा कार्यक्रम में फिर बदलाव किया गया है। अब यह परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी।

बहराइचFeb 09, 2025 / 08:24 pm

Mahendra Tiwari

LLB Exam

डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय

LLB Exam: डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की परीक्षा तीसरी बार फिर टल गई है। बार-बार परीक्षा टलने से परीक्षार्थियों के अंदर असमंजस की स्थिति उत्पन्न होती है। पहले यह परीक्षा 24 जनवरी से शुरू होनी थी। लेकिन इसमें बदलाव करते हुए 7 फरवरी की तिथि निर्धारित की गई थी। अब तीसरी बार परीक्षा फिर टल गई है। अब यह परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी।
LLB Exam: डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या की ओर से तीसरी बार परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। अब यह परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी। परीक्षार्थियों का कहना है कि बार-बार परीक्षा कार्यक्रम बदले जाने से उन्हें कई बार प्रवेश पत्र डाउनलोड करना पड़ता है। परीक्षा कार्यक्रम बदल जाने से प्रवेश पत्र भी बेकार हो जाते हैं। इन सब परेशानियों के अलावा जब हम लोग मानसिक रूप से परीक्षा देने के लिए तैयार रहते हैं। तब अचानक परीक्षा कार्यक्रम परिवर्तित हो जाने से परेशानी उठानी पड़ती है।
यह भी पढ़ें

Firozabad News: दिल्ली चुनाव नतीजे को लेकर प्रो. रामगोपाल यादव का बड़ा दावा, 27 साल बाद आई 7 माह चली जाएगी

बहराइच जिले के दो कॉलेज में हो रही एलएलबी की पढ़ाई

बहराइच जिले में लब कक्षाओं का संचालन दो महाविद्यालय में हो रहा है। इनमें संजीवनी विधि महाविद्यालय तथा कलावती देवी महाविद्यालय में हो रहा है। इनमें से संजीवनी कालेज में एलएलबी त्रिवर्षीय तथा पंच वर्षीय जबकि कलावती देवी स्मारक महाविद्यालय में सिर्फ त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम ही संचालित है। इन दोनों कालेजों में विभिन्न सेमेस्टर में करीब 1650 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।

Hindi News / Bahraich / LLB Exam: फिर टली एलएलबी की परीक्षा अब इस डेट से शुरू होगी

ट्रेंडिंग वीडियो