पुलिस के अनुसार शुक्रवार को सुभद्राबाई पति स्व. पांडुजी नागेश्वर घर पर मृत हालत में खाट पर पड़ी थी। जवाई सद्दु पांचे ने बताया कि सायं करीब 4-5 बजे के बीच जब परिवार के लोग घर पहुंचे तो देखा कि सुभद्राबाई बिस्तर पर मृत हालत में पड़ी थी। उनके गले की चांदी की हसली (चांदी का मोटा कड़ा जैसा गले में पहनने वाला), घर में रखे नकद 12 हजार रुपए गायब थे। घर में नाती जवाई, नातन और उसका परिवार रहते है। वे बाहर कमाने गए है। एक छोटा नाती घर आया था।
पुलिस को घटना की सूचना शाम को मिली। सूचना के बाद पुलिस एफएसएल टीम व डॉग स्कॉड के साथ पहुंची। शव का पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। जिस भतीजे को लिया था गोद
वह भी अलग वृद्धा सुभद्राबाई का कोई संतान नहीं है। उसने भतीजे को गोद लिया था। कालांतर में भतीजा दूसरी शादी करने के बाद अलग रहने लगा। भतीजे की बेटियां उसके पास रहती थी। एसडीओपी अंजुल अयंक मिश्रा ने बताया कि वृद्धा की मौत संदेहास्पद है। नाक में चोट के निशान और खून निकलना पाया गया है। महिला के गले में पहनी असली और रुपए गायब है। फिलहाल मर्ग कायम कर सारे बंदुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।
सड़क हादसे में दो युवक की मौत, एक युवती घायल बालाघाट. परसवाड़ा थाना क्षेत्र के अहमदपुर के पास घाटी में शनिवार को सड़क हादसे में दो युवक की मौत हो गई। एक युवती घायल हो गई, जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। युवक मंडला जिले के रहने वाले हैं। वे रिश्तेदारी में मच्छीटोला परसवाड़ा आए थे।
पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के अहमदपुर के पास घाटी में गोलाई वाले स्थान पर किसी अज्ञात वाहन से इनके मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। इसकी चपेट में आकर मंडला जिले के पिंडरई थाना क्षेत्र स्थित ग्राम चीरी निवासी नीलेश उइके व प्रह्लाद परते की मौके पर मौत हो गई।
हादसे में मच्छीटोला परसवाड़ा निवासी रानू इड़पाचे पिता पूरन इड़पांचे घायल हो गई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल युवती को उपचार के लिए एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस इस मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दोनों मृतक की उम्र 18 से 20 वर्ष के बीच बताई जा रही है।