इसलिए रद्द कर दिया आयोजन
जनपद से प्राप्त जानकारी के अनुसार ई टेंडर की प्रक्रिया पूरी नहीं होने के कारण सामुहिक विवाह कार्यक्रम की 06 मार्च की तारीख को रद्द किया गया है। हालाकि आगामी तारीख अब तक घोषित नहीं की गई। लंबे समय से तारीख की घोषणा नहीं हो पाने के कारण अब युगल जोड़े काफी परेशान हो रहे हैं। ऐसे जोड़े कभी जनपद तो कभी जिला पंचायत के चक्कर लगा लगा रहे हैं, ताकि समय पर उनका विवाह संपन्न हो सकें।फार्म वापस ले रहे जोड़े
प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से की जा रही लेट लतीफी से अब जोड़े काफी परेशान हो रहे हैं। लालबर्रा की विभिन्न पंचायतों के करीब 200 युवा जोड़ों ने अपने फार्म वापस ले लिए हैं। वहीं यह क्रम लगातार जारी है। इन्होंने बताया कि जनपद से तारीख घोषित नहीं होने के उन्हें उनका दाम्पत्य जीवन शुरू होने के पूर्व ही अंधकारमय नजर आ रहा है। विवाह आयोजन को लेकर की गई तैयारियां भी कोई काम की नहीं रह गई है। इन जोड़ों का कहना है कि शीघ्र तारीख घोषित नहीं की जाती है, तो उन्हें स्वयं के खर्च से विवाह करना पड़ेगा। विवाह योजना के लाभ से वे वंचित हो जाएंगे।वर्सन
सामुहिक विवाह को लेकर अब तक कोई नई तारीख तय नहीं हो पाई है। आवेदन करने वाले करीब 200 जोड़ों ने अपने आवेदन उठा लिए हैं। वे अन्य स्थानों पर आवेदन कर योजना का लाभ ले सकते हैं।
आकाश बोकड़े, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी जनपद लालबर्रा
देवीलता ग्वालवंशी, अध्यक्ष जनपद लालबर्रा