mp news: मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में एक बार फिर पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। बुधवार को गढी थाना क्षेत्र के सूपखार वन रेंज के रौंदा फारेस्ट कैम्प के समीप हॉकफोर्स, पुलिस व नक्सलियों के मध्य हुई मुठभेड़ में 4 हार्डकोर नक्सलियों को मार गिराने में सफलता प्राप्त हुई है। मारे गए नक्सलियों में 3 महिला नक्सली हैं, मारे गए नक्सलियों के पास से एक इन्सास रायफल, एक एसएलआर रायफल व एक 303 रायफल व दैनिक उपयोग की अन्य सामग्री जप्त की गई है।
4 नक्सली ढेर, कुछ घायल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एके डाबर ने जानकारी देते हुए बताया कि गढी थाना क्षेत्र के सूपखार वन रेंज के रौंदा फारेस्ट कैम्प के पास सर्चिंग पर निकले जवानों का नक्सलियों से सामना हुआ। मुठभेड़ में 4 हार्डकोर नक्सली मारे गए हैं और कुछ नक्सली घायल भी हुए हैं जो घने जंगल का फायदा उठाकर भाग गए हैं। हॉकफोर्स, सीआरपीएफ, कोबरा एवं जिला बल सहित 12 से अधिक टीमें जंगल में सर्च अभियान चला रही हैं।
सीएम मोहन यादव ने दी बधाई
मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने बालाघाट में हुई मुठभेड़ में नक्सलियों को मारे जाने पर पुलिस टीम को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में गृहमंत्री अमित शाह साल 2026 तक देश से नक्सलवाद को समाप्त करने के लिए अभियान चला रहे हैं और हमारी सरकार भी इस दिशा में गंभीरता से कार्य कर रही है। आज बालाघाट में तीन महिला नक्सलियों को मारा गया है, जिनसे हथियार भी बरामद हुए हैं तथा अन्य नक्सलियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ जारी है। प्रदेश से नक्सलवाद को हटाने की दिशा में प्राप्त इस उपलब्धि के लिए मध्यप्रदेश पुलिस को बधाई।