निकलेगी भव्य शोभायात्रा
पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष अमर मंगलानी ने बताया कि 30 मार्च को सुबह 8.30 बजे सिंधु भवन से बाइक रैली निकाली जाएगी। 10.30 बजे झूलेलाल मंदिर सिंधी कॉलोनी में झूलेलाल सांई का दूध एवं जल से अभिषेक, हवन एवं मोदक पूजा की जाएगी। सिंधु भवन में दोप 1 से 3 बजे तक भंडारा होगा। शाम 5.30 बजे सिंधु भवन झूलेलाल मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो शहर भ्रमण कर मोती उद्यान पहुंचेगी। यहां भजन संध्या आयोजित की जाएगी। स्वजातिय बंधुओं एवं नगर के सभी सनातनियों से आग्रह किया गया है कि समस्त कार्यक्रम में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करें।