निरीक्षण के क्रम में डीआईओएस पहले श्री रामशरण सिंह इंटर काॅलेज, शिवपुर बसंतपुर पहुंचे, जहां प्रधानाचार्य कक्ष पर ताला बंद मिला और प्रधानाचार्य विद्यालय पर उपस्थित नहीं थे। इस दौरान 15 अध्यापक और तीन शिक्षणेतर कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। इसके बाद डीआईओएस का काफिला श्री शिवमंगल सिंह इंटर काॅलेज, बेरूआरबारी पहुंचा, जहां प्रभारी प्रधानाचार्य प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने के कारण विद्यालय पर नहीं थे। जबकि चार शिक्षक अनुपस्थित पाए गए।
डीआईओएस ने सभी अनुपस्थितों का वेतन अवरुद्ध करते हुए तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण तलब किया है। इसके बाद जिला विद्यालय निरीक्षक राष्ट्रीय इंटर काॅलेज करम्मर पहुंचे, जहां प्रधानाचार्य प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने के कारण विद्यालय पर नहीं थे। इस दौरान एक सहायक अध्यापक और एक प्रधान सहायक और दो परिचारक अनुपस्थित पाए गए। निरीक्षण के दौरान मिली खामियों पर नाराजगी जताते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक ने संबंधित प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया है कि अनुपस्थित शिक्षकों और कर्मचारियों के संबंध में 31 जनवरी तक आख्या प्रस्तुत करें। साथ ही विद्यालय के छात्र/छात्राओं का अपार आईडी नामांकन का कार्य तीन दिन के अन्दर पूरा करने का निर्देश दिया।