scriptBallia News: निरीक्षण में 20 अध्यापकों समेत 26 मिले अनुपस्थित,मचा हड़कंप | Patrika News
बलिया

Ballia News: निरीक्षण में 20 अध्यापकों समेत 26 मिले अनुपस्थित,मचा हड़कंप

बलिया जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र गुप्ता ने कई विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में तीन विद्यालयों के लगभग 20 शिक्षक और 6 शिक्षणेत्तर कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। जिला विद्यालय निरीक्षक ने इन सभी का उस दिन का वेतन अवरुद्ध करते हुए सभी से दो दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने का निर्देश जारी किया है।

बलियाJan 31, 2025 / 09:16 pm

Abhishek Singh

ballia news

ballia news

समग्र शिक्षा अभियान के तहत माध्यमिक विद्यालयों में सुचारू रूप से पठन पाठन चलाने हेतु बलिया जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र गुप्ता ने कई विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में तीन विद्यालयों के लगभग 20 शिक्षक और 6 शिक्षणेत्तर कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। जिला विद्यालय निरीक्षक ने इन सभी का उस दिन का वेतन अवरुद्ध करते हुए सभी से दो दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने का निर्देश जारी किया है।

निरीक्षण के क्रम में डीआईओएस पहले श्री रामशरण सिंह इंटर काॅलेज, शिवपुर बसंतपुर पहुंचे, जहां प्रधानाचार्य कक्ष पर ताला बंद मिला और प्रधानाचार्य विद्यालय पर उपस्थित नहीं थे। इस दौरान 15 अध्यापक और तीन शिक्षणेतर कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। इसके बाद डीआईओएस का काफिला श्री शिवमंगल सिंह इंटर काॅलेज, बेरूआरबारी पहुंचा, जहां प्रभारी प्रधानाचार्य प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने के कारण विद्यालय पर नहीं थे। जबकि चार शिक्षक अनुपस्थित पाए गए।
डीआईओएस ने सभी अनुपस्थितों का वेतन अवरुद्ध करते हुए तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण तलब किया है। इसके बाद जिला विद्यालय निरीक्षक राष्ट्रीय इंटर काॅलेज करम्मर पहुंचे, जहां प्रधानाचार्य प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने के कारण विद्यालय पर नहीं थे। इस दौरान एक सहायक अध्यापक और एक प्रधान सहायक और दो परिचारक अनुपस्थित पाए गए। निरीक्षण के दौरान मिली खामियों पर नाराजगी जताते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक ने संबंधित प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया है कि अनुपस्थित शिक्षकों और कर्मचारियों के संबंध में 31 जनवरी तक आख्या प्रस्तुत करें। साथ ही विद्यालय के छात्र/छात्राओं का अपार आईडी नामांकन का कार्य तीन दिन के अन्दर पूरा करने का निर्देश दिया।

Hindi News / Ballia / Ballia News: निरीक्षण में 20 अध्यापकों समेत 26 मिले अनुपस्थित,मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो