scriptमहाकुंभ में दम घुटने से राजकोट के प्रौढ़ की मौत | Patrika News
अहमदाबाद

महाकुंभ में दम घुटने से राजकोट के प्रौढ़ की मौत

शव को एंबुलेंस से लाए, अंतिम यात्रा में शामिल हुए लोग राजकोट. शहर के बजरंगवाड़ी इलाके में रहने वाले व पीजीवीसीएल ठेकेदार प्रौढ़ किरीटसिंह राठोड की उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान दम घुटने से 30 जनवरी को मौत हो गई। उनका शव एंबुलेंस से यहां लाया गया। अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या […]

अहमदाबादFeb 01, 2025 / 10:27 pm

Rajesh Bhatnagar

शव को एंबुलेंस से लाए, अंतिम यात्रा में शामिल हुए लोग

राजकोट. शहर के बजरंगवाड़ी इलाके में रहने वाले व पीजीवीसीएल ठेकेदार प्रौढ़ किरीटसिंह राठोड की उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान दम घुटने से 30 जनवरी को मौत हो गई। उनका शव एंबुलेंस से यहां लाया गया। अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
जानकारी के मुताबिक, शहर के बजरंगवाड़ी मेन रोड पर एक टेनामेंट में रहने वाले व पीजीवीसीएल में ठेकेदार किरीटसिंह राठोड, पत्नी लता, मित्र व पीजीवीसीएल के सेवानिवृत्त कर्मचारी लक्ष्मणगिरि गोसाई और पत्नी शोभना के साथ 24 जनवरी को अहमदाबाद से विमान से अयोध्या गए थे।
वहां से वे प्रयागराज में महाकुंभ में पहुंचे। 30 जनवरी को स्नान करने के बाद सुबह किरीटसिंह चक्कर आने व दम घुटने के कारण गिर पड़े। उन्हें पत्नी और मित्र दंपती जांच व इलाज के लिए सेक्टर 20 में स्थापित अस्पताल यूनिट में ले गए। वहां से उन्हें रायबरेली सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उनके निधन से परिजनों में शोक व्याप्त हो गया। उनका शव एंबुलेंस से यहां लाया गया। शुक्रवार को उनके अंतिम संस्कार में पीजीवीसीएल के कर्मचारी और समाज के नेता शामिल हुए।

महाकुंभ मेले में भगदड़ में भावनगर की बुजुर्ग महिला लापता, सोशल मीडिया की उपयोगिता आई सामने, ठिकाने की हुई पुष्टि

जामनगर. सोशल मीडिया की उपयोगिता उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेले में हुई भगदड़ में सामने आई। भावनगर की बुजुर्ग महिला हिमा जादव लापता पाई गईं, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो के माध्यम से उनके ठिकाने की पुष्टि हो गई।
जानकारी के मुताबिक, मौनी अमावस्या पर प्रयागराज में महाकुंभ मेले में भगदड़ मची और कई लोगों की मौत हो गई। उस दिन भावनगर शहर के मामा कोठा रोड पर रहने वाली बुजुर्ग महिला हिमा जादव सबसे अलग-थलग हो गई थी। भरूच के मालधारी समुदाय के नेता जीणा मेर ने इसका वीडियो तैयार कर सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। जिससे यह खबर हिमा के परिवार तक पहुंच गई है।
इस बारे में जीणा ने बताया कि उन्होंने अपने दामाद से संपर्क किया है और उनके परिवार से मुलाकात की है। इस प्रकार, सोशल मीडिया की मदद से वीडियो वायरल हुआ और कुंभ मेले में लापता हुई भावनगर की बुजुर्ग महिला के परिवार से संपर्क संभव हो सका।

Hindi News / Ahmedabad / महाकुंभ में दम घुटने से राजकोट के प्रौढ़ की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो