scriptMahakumbh 2025: कई देशों के राजदूतों ने लगाई संगम में डुबकी, कहा- हमेशा यहां आना चाहते हैं  | Mahakumbh 2025: Ambassadors of many countries took a dip in Sangam, said- always want to come here | Patrika News
प्रयागराज

Mahakumbh 2025: कई देशों के राजदूतों ने लगाई संगम में डुबकी, कहा- हमेशा यहां आना चाहते हैं 

Delegates in Mahakumbh: तीर्थराज प्रयाग में जारी महाकुंभ में करोड़ों लोग आस्था की पवित्र डुबकी लगा चुके हैं। इसी बीच, महाकुंभ में शनिवार को विभिन्न देशों के राजनयिकों और विदेशी अतिथियों का आगमन हुआ।  

प्रयागराजFeb 01, 2025 / 06:48 pm

Nishant Kumar

Mahakumbh

Foreign Delegates in
Mahakumbh

Foreign Delegates in Mahakumbh: 73 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल दिव्य-भव्य, नव्य महाकुंभ को देखकर अभिभूत हो उठा। इन अतिथियों ने एक स्वर में कहा कि प्रयागराज में जारी महाकुंभ भारतीय संस्कृति और धरोहर को दर्शाता है।प्रयागराज पहुंचने पर अतिथियों का स्वागत किया गया।

खुद को बताया सौभाग्यशाली 

प्रयागराज पहुंचकर इन लोगों ने खुद को सौभाग्यशाली बताया। इन अतिथियों ने योगी सरकार और विदेश मंत्रालय द्वारा राजनयिकों के लिए इस यात्रा की व्यवस्था पर खुशी भी जताई। वहीं, प्रयागराज पहुंचने पर अतिथियों का स्वागत किया गया।

जापान के राजदूत ने क्या कहा ? 

भारत में जापान के राजदूत केइची ओनो ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि राज्य सरकार और विदेश मंत्रालय राजनयिकों के लिए इस यात्रा की व्यवस्था कर रहा है। महाकुंभ मेला बहुत ही खास आयोजन है, खासकर इस साल। इसी कारण मैं हिंदू संस्कृति को समझने के लिए वहां जाने के लिए उत्सुक हूं।

अर्जेंटीना के राजदूत ने क्या कहा ? 

भारत में अर्जेंटीना के राजदूत मारियानो काउचिनो ने अपनी महाकुंभ यात्रा पर खुशी जताई। उन्होंने महाकुंभ में आकर परंपराओं के पालन की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि मैं इस महत्वपूर्ण समारोह में भाग लेकर प्रसन्न हूं। यहां की परंपराओं का पालन करके बहुत खुशी भी हो रही है।
यह भी पढ़ें

महाकुंभ पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भगदड़ पर दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा ?

डायना मिकेविकिएने ने क्या कहा ? 

भारत में लिथुआनिया की राजदूत डायना मिकेविकिएने ने अपनी महाकुंभ यात्रा को लेकर कहा कि वह यहां के वातावरण का आनंद लेंगी। उन्होंने कहा कि मैं कई वर्षों से भारत से जुड़ी हुई हूं। मैं हमेशा यहां आना चाहती थी, लेकिन कभी भी किसी कुंभ में जाने का अवसर नहीं मिला।

सौभाग्य है कि मैं भारत में हूं

उन्होंने आगे कहा कि आज यह खास और शुभ महाकुंभ का समय है, यह सौभाग्य है कि मैं भारत में हूं। मैं यहां के वातावरण का आनंद लूंगी। यह दृश्य मेरी आंखों और आत्मा के लिए गौरवान्वित करने वाला है। मैं यहां पवित्र स्नान करूंगी। यह निश्चित रूप से भारतीय धरोहर और संस्कृति को दर्शाता है, जिस पर गर्व होना चाहिए।

Hindi News / Prayagraj / Mahakumbh 2025: कई देशों के राजदूतों ने लगाई संगम में डुबकी, कहा- हमेशा यहां आना चाहते हैं 

ट्रेंडिंग वीडियो