scriptBallia News: बलिया में बड़ा फर्जीवाड़ा, दो आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों बर्खास्त, एफआईआर दर्ज | Patrika News
बलिया

Ballia News: बलिया में बड़ा फर्जीवाड़ा, दो आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों बर्खास्त, एफआईआर दर्ज

जिले में हुए एक फर्जीवाड़े में दो आंगनवाड़ी कार्यकर्तियों को फर्जी नियुक्ति के आधार पर बर्खास्त कर दिया गया है। दोनों कार्यकत्रियों की नियुक्ति फर्जी आय प्रमाण पत्र पर हुई थी। आय प्रमाण पत्र बनाने वाले लेखपाल पर भी करवाई की तलवार लटक गई है।

बलियाMay 02, 2025 / 07:10 pm

Abhishek Singh

ballia news

ballia news

बलिया जिले में हुए एक फर्जीवाड़े में दो आंगनवाड़ी कार्यकर्तियों को फर्जी नियुक्ति के आधार पर बर्खास्त कर दिया गया है। दोनों कार्यकत्रियों की नियुक्ति फर्जी आय प्रमाण पत्र पर हुई थी। आय प्रमाण पत्र बनाने वाले लेखपाल पर भी करवाई की तलवार लटक गई है।

संबंधित खबरें


सदर तहसील अंतर्गत बेलहरी परियोजना के अंगनवाड़ी केंद्र बजरहा एवं रेपुरा में नियुक्ति प्रक्रिया के दौरान फर्जी बीपीएल प्रमाण पत्र के माध्यम से अनुचित लाभ प्राप्त करने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त शिकायतों के आधार पर तहसीलदार सदर द्वारा कराई गई जांच में यह तथ्य सामने आया कि उक्त केंद्रों की आवेदिकाएं श्रीमती गुड़िया पत्नी मनीष कुमार (रेपुरा) एवं श्रीमती अमृता दुबे पत्नी आलोक कुमार दुबे (बजरहा) ने बीपीएल प्रमाण पत्र के माध्यम से नियुक्ति के लिए आवेदन किया था, जिसमें उनकी पारिवारिक मासिक आय ₹3800 से कम दर्शाई गई थी।

जांच में मामले का हुआ खुलासा

जांच में यह पाया गया कि दोनों आवेदिकाओं के परिवार के सदस्य सरकारी सेवा में कार्यरत हैं और बीपीएल श्रेणी में नहीं आते हैं। यह भी स्पष्ट हुआ कि इन फर्जी प्रमाण पत्रों को बनवाने में लेखपाल दिव्यांशु कुमार यादव, क्षेत्र आमघाट, तहसील बलिया सदर की संलिप्तता रही है। लेखपाल द्वारा आवेदिकाओं के साथ मिलीभगत कर फर्जी बीपीएल प्रमाण पत्र निर्गत किया गया।
इस गंभीर अनियमितता को दृष्टिगत रखते हुए संबंधित आवेदिकाओं की अंगनवाड़ी नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से निरस्त करने के साथ ही सीडीपीओ को निर्देशित किया गया है कि संबंधित आवेदिकाओं के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाए।वहीं, एसडीएम सदर को निर्देशित किया गया है कि संबंधित लेखपाल के विरुद्ध विभागीय अनुशासनात्मक कार्यवाही संचालित कर दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। यह प्रशासन द्वारा निष्पक्ष चयन प्रक्रिया एवं सरकारी नियमों की पारदर्शिता बनाए रखने हेतु एक कठोर कदम है।

Hindi News / Ballia / Ballia News: बलिया में बड़ा फर्जीवाड़ा, दो आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों बर्खास्त, एफआईआर दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो