scriptBallia News: जिलाविद्यालय निरीक्षक ने स्कूलों का किया निरीक्षण, कई मिले अनुपस्थित, मचा हड़कंप | Ballia News: District school inspector inspected the schools, many were found absent, there was a stir | Patrika News
बलिया

Ballia News: जिलाविद्यालय निरीक्षक ने स्कूलों का किया निरीक्षण, कई मिले अनुपस्थित, मचा हड़कंप

समग्र शिक्षा अभियान के तहत विद्यालयों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने और अध्यापकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक ने कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इसमें प्रधानाध्यापक सहित कई अध्यापक अनुपस्थित पत्र गए।

बलियाMay 02, 2025 / 01:12 pm

Abhishek Singh

ballia news

ballia news

जिले में प्राथमिक शिक्षा की तर्ज पर माध्यमिक शिक्षा में भी सुधार लाने हेतु सभी अधिकारी प्रतिबद्ध हैं। समग्र शिक्षा अभियान के तहत विद्यालयों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने और अध्यापकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक ने कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इसमें प्रधानाध्यापक सहित कई अध्यापक अनुपस्थित पत्र गए। जिला विद्यालय निरीक्षक के इस कदम से शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

संबंधित खबरें

औचक निरीक्षण में मिल रही खामियां


प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला विद्यालय निरीक्षक देवेन्द्र गुप्ता ने दो विद्यालयों का निरीक्षण गुरुवार को किया। नवीन आदर्श इंटर कालेज इसारी सलेमपुर नगरा का निरीक्षण ने किया। यहां प्रधानाचार्य मृत्युंजय तिवारी 29 अप्रैल 2025 से अनुपस्थित मिले। वहीं, सहायक अध्यापक प्रमोद कुमार सिंह व कमलेश कुमार सिंह 30 अप्रैल से तथा लिपिक हर्षित कुमार पांडेय एक मई को अनुपस्थित मिले।
विद्यालय में पठन-पाठन की व्यवस्था भी सुव्यस्थित नहीं थी। साफ-सफाई भी संतोषजनक नहीं था। प्रधानाचार्य को शिक्षकों तथा छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित करते हुए डीआईओएस ने सभी अनुपस्थित शिक्षक-कर्मचारियों का अनुपस्थिति दिवस का वेतन बाधित किया है।
वहीं जंगली बाबा इंटर कालेज गड़वार में निरीक्षण में प्रधानाचार्य विजय प्रताप सिंह अनुपस्थित थे, जिसके कारण उपस्थिति पंजिका का अवलोकन नहीं हो सका। विद्यालय पर नरेन्द्र भारद्वाज प्रवक्ता, अजमुल हसन प्रवक्ता, विजेन्द्र सिंह, अरुण कुमार सिंह व धर्मेन्द्र कुमार सिंह सहायक अध्यापक उपस्थित थे। शेष सभी अनुपस्थित का अनुपस्थिति दिवस का वेतन बाधित करते हुए डीआईओएस ने प्रधानाचार्य का वेतन स्थगित करते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है।

Hindi News / Ballia / Ballia News: जिलाविद्यालय निरीक्षक ने स्कूलों का किया निरीक्षण, कई मिले अनुपस्थित, मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो