बताया जा रहा कि परिषदीय विद्यालयों में परीक्षाएं चल रही हैं। शुक्रवार की सुबह छात्र छात्राएं प्रार्थना के लिए जुटे हुए थे। प्रार्थना समाप्त होने के बाद छात्र छात्राएं अपने अपने कक्षा में जाने लगे, तभी कस्बे के पश्चिम टोला निवासी कक्षा 8 में पढ़ने वाले छात्र रवि वर्मा (15) पुत्र कृष्ण वर्मा को कक्षा सातवीं के छात्र ने चाकू मार दिया।
चाकू से घायल छात्र परिसर में गिर कर तड़पने लगा।
शिक्षक आनन फानन में पुलिस को सूचना देने के बाद छात्र को अस्पताल ले कर भागे। इस बीच चाकू मारने वाला छात्र मौका देखकर फरार हो गया। इस संबंध में पुलिस उप निरीक्षक संजय सिंह ने कहा कि छात्र के खिलाफ उचित विधिक कार्रवाई की जायेगी। उधर घायल छात्र के परिजनों का कहना है कि उनके बच्चे की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी।