आपको बता दें कि रेवती थाना क्षेत्र के कुंआपीपर क्रासिंग और कोलनाला के मध्य युवक का शव रेल पटरी पर क्षत-विक्षत अवस्था में मिला था। पुलिस ने शिनाख्त की कोशिश की, पर सफलता नहीं मिलने पर शव को मॉर्च्यूरी में रखने के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। इसी बीच, नगर पंचायत रेवती में किराये के मकान में रह रही महिला का शव फंदे पर झूलता मिला। यह तब पता चला, जब मकान मालिक का लड़का किराया मांगने गुरुवार की शाम को पहुंचा।
कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था, जो काफी आवाज देने के बाद भी नहीं खुला। इस पर उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस फोर्स के पहुंचे पहुंचे एसआई प्रभाकर शुक्ला ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन नहीं खुला। फिर दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर का नजारा देख हर कोई दंग रहा गया। महिला का शव फंदे के सहारे झूल रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। शव का शिनाख्त नीतू सिंह (22) निवासी लमुही थाना रेवती के रूप में हुई। उधर ट्रेन से कटे युवक की शिनाख्त रितेश यादव (23) पुत्र नरेश यादव निवासी कस्बा रेवती वार्ड नं. 13 के रूप में हो गयी।
मृतक की मां ने बताया प्यार की कहानी
रितेश की मां मीरा देवी ने बताया कि दुर्गा पूजा में हम लोग रितेश की शादी दूसरी जगह तय किए थे। लेकिन रितेश ने नीतू के साथ शादी कर लिया। पहले बलिया किराए का रूम लेकर उसमें नीतू को रख कर बाहर कमाने चला गया। कुछ दिन पहले फोन करके नीतू ने रितेश को बुलाया था। रेवती में पचरुखिया मार्ग के किनारे एक किराया का कमरा लेकर रहने लगे। हालांकि रितेश और नीतू की कब और कहां मुलाकात हुई ? यह पता नहीं।
पड़ोसियों ने बताया सच्चाई
ऑफ कैमरा किरायेदारों ने बताया, ‘नीतू और रितेश के बीच आपसी विवाद कुछ दिनों से चल रहा था। इसी बीच बृहस्पतिवार की सुबह रितेश, नीतू के साथ विवाद के बाद घर के बाहर निकल गया। बाद में पता चला कि रितेश ट्रेन की चपेट में आकर कट गया है। उधर सुबह से ही नीतू का घर का दरवाजा अन्दर से बंद था। शाम तक दरवाजा नहीं खुलने के बाद आस पास के किराएदारों ने मकान मालिक को सूचना दिया।