scriptBallia News: युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने में प्रेमी और होने वाला पति गिरफ्तार | Ballia News: Lover and would-be husband arrested for inciting a girl to commit suicide | Patrika News
बलिया

Ballia News: युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने में प्रेमी और होने वाला पति गिरफ्तार

नगरा थाना के पूरा गुलाब राय में कथित रूप से आत्महत्या करने वाली युवती के होने वाले पति और प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए सुसंगत धाराओं में चालान कर दिया।

बलियाMar 31, 2025 / 12:46 pm

Abhishek Singh

ballia news

ballia news

बलिया जिले के नगरा थाना के पूरा गुलाब राय में कथित रूप से आत्महत्या करने वाली युवती के होने वाले पति और प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए सुसंगत धाराओं में चालान कर दिया।
पुलिस ने गांव के ही फौजी प्रेमी लालू चौहान और मऊ जिले के सेमरी निवासी होने वाले पति राम दुलारे चौहान को युवती पूजा चौहान को आत्महत्या के लिए उकसाने में आरोपी बनाया है। पुलिस का आरोप है कि दोनों को पता था कि वो आत्महत्या करने जा रही पर दोनों में से किसी ने न तो पुलिस और न ही किसी परिजन को इसके बारे में बताया।

जानिए पूरा मामला जो बना है चर्चे में


आपको बता दें कि पूरा गुलाब राय की 20 वर्षीय पूजा चौहान की लाश उस समय पेड़ से लटकती हुई मिली थी जब वह घर में अकेली थी। उसके दोनों हाथ पीछे बंधे हुए थे।
पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट और कॉल डिटेल के आधार पर खुलासा करते हुए बताया कि युवती के प्रेमी ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया था जिससे क्षुब्ध होकर उसने यू ट्यूब से आत्महत्या का वीडियो देखने के बाद आत्महत्या कर ली थी।
वहीं युवती के परिजनों ने पुलिस के इस खुलासे को मानने से साफ इंकार करते हुए सीबीआई जांच की मांग की।
युवती के पिता ने कहा कि मैं गांव का चौकीदार हूं परंतु मुझे ही न्याय नहीं मिल रहा।
वही युवती की बहन नेहा ने कहा कि कोई दोनों हाथ बांध कर पेड़ पर कैसे चढ़ सकता है? यू ट्यूब पर आत्महत्या के वीडियो प्रतिबंधित हैं तो कोई वीडियो कैसे देखेगा?
वहीं इस मामले में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने निष्पक्ष जांच की मांग की है।
फिलहाल पुलिस का कहना है की विवेचना अभी जारी है।

Hindi News / Ballia / Ballia News: युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने में प्रेमी और होने वाला पति गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो