जानिए पूरा मामला जो बना है चर्चे में
आपको बता दें कि पूरा गुलाब राय की 20 वर्षीय पूजा चौहान की लाश उस समय पेड़ से लटकती हुई मिली थी जब वह घर में अकेली थी। उसके दोनों हाथ पीछे बंधे हुए थे।
पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट और कॉल डिटेल के आधार पर खुलासा करते हुए बताया कि युवती के प्रेमी ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया था जिससे क्षुब्ध होकर उसने यू ट्यूब से आत्महत्या का वीडियो देखने के बाद आत्महत्या कर ली थी।
वहीं युवती के परिजनों ने पुलिस के इस खुलासे को मानने से साफ इंकार करते हुए सीबीआई जांच की मांग की।
युवती के पिता ने कहा कि मैं गांव का चौकीदार हूं परंतु मुझे ही न्याय नहीं मिल रहा।
वही युवती की बहन नेहा ने कहा कि कोई दोनों हाथ बांध कर पेड़ पर कैसे चढ़ सकता है? यू ट्यूब पर आत्महत्या के वीडियो प्रतिबंधित हैं तो कोई वीडियो कैसे देखेगा?
वहीं इस मामले में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने निष्पक्ष जांच की मांग की है।
फिलहाल पुलिस का कहना है की विवेचना अभी जारी है।