कुछ दिन पहले वह अपने बच्चों को साथ ले कर गांव आया था। तभी उसके साथ काम करने वाले देवरिया का युवक उसकी पत्नी को ले कर फरार हो गया। पत्नी घर से नगदी और जेवर के साथ साथ एक बच्चे को भी अपने साथ ले कर गई है। सत्येंद्र ने पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाकर कर पुलिस से अपनी पत्नी को वापस ले आने की मांग की है।