scriptCG Road Accident: कपड़ा दुकान में घुसा तेज रफ़्तार हाइवा, कमरे में सोए थे तीन लोग | A speeding truck entered a cloth shop, three people were sleeping | Patrika News
बालोद

CG Road Accident: कपड़ा दुकान में घुसा तेज रफ़्तार हाइवा, कमरे में सोए थे तीन लोग

CG Road Accident: दुकान को तोड़ते हुए हाइवा घुसा। वहां एक कमरे के बाद तीन लोग सोए थे। परिवार के लोग बाल-बाल बच गए। हाइवा के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

बालोदMay 01, 2025 / 02:43 pm

Love Sonkar

CG Road Accident: कपड़ा दुकान में घुसा तेज रफ़्तार हाइवा, कमरे में सोए थे तीन लोग
CG Road Accident: गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम चिचबोड़ में 10:30 बजे रात को तेज रतार हाइवा सीजी 07 बीसी 9844 अनियंत्रित होकर मेन रोड से लगी कपड़े दुकान में जा घुसा।

यह भी पढ़ें: हाइवा की टक्कर से नवदंपती की मौत, लोगों की उमड़ी भीड़, देखें Video

संबंधित खबरें

घटना में दुकान का शटर व काउंटर, मकान का छज्जा टूट गया। घटना स्थल के पास कोई नहीं था, जिससे बड़ी घटना टल गई। हाइवा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे धमतरी के अस्पताल ले जाया गया।
जिस दुकान को तोड़ा, उससे लगे कमरे में सोए थे लोग

जिस दुकान को तोड़ते हुए हाइवा घुसा। वहां एक कमरे के बाद तीन लोग सोए थे। परिवार के लोग बाल-बाल बच गए। हाइवा के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। ड्राइवर का पैर इंजन में फंस गया, उसे मशक्कत के बाद निकाला गया। थाना रनचिरई के स्टाफ ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर हाइवा को हटाया। अभी तक किसी ने रिपोर्ट नहीं लिखाई है।

Hindi News / Balod / CG Road Accident: कपड़ा दुकान में घुसा तेज रफ़्तार हाइवा, कमरे में सोए थे तीन लोग

ट्रेंडिंग वीडियो