कई दिग्गजों को मायूस होना पड़ा
आरक्षण के पहले जिन दिग्गजों ने अध्यक्ष पद का चुनाव लडऩे का मन बनाया था, अब वे मायूस हो गए हैं। वहीं कई लोग इस आरक्षण से खुश भी नजर आए। बालोद जिले की दो नगर पालिका व 7 नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण तय किया गया।नगर पालिका में एसडीएम बने प्रशासक, पूर्व अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने उपलब्धियां गिनाई
आरक्षण तय अब दावेदारों की तलाश शुरू
नगरीय निकाय के पार्षदों के बाद जनता को बेसब्री से अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण का इंतजार था। मंगलवार को आरक्षण का इंतजार भी खत्म हो गया। भाजपा-कांग्रेस अपने अपने उम्मीदवार की तलाश में जुट गए हैं। बालोद में भाजपा एवं कांग्रेस महिला प्रत्याशी की तलाश कर रही हैं। दल्लीराजहरा में ओबीसी मुक्त प्रत्याशी की तलाश है। अब निकाय चुनाव की प्रक्रिया भी तेज होने के आसार है।जिले में निकाय आरक्षण की स्थिति
निकाय – आरक्षणबालोद नगर पालिका – सामान्य महिला
दल्लीराजहरा नगर पालिका – ओबीसी मुक्त
डौंडी नगर पंचायत – अनुसूचित जनजाति महिला
चिखलाकसा नगर पंचायत – अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
नगर पंचायत पलारी – अनारक्षित मुक्त
नगर पंचायत गुंडरदेही – अनारक्षित मुक्त
नगर पंचायत डौंडीलोहारा – अनारक्षित मुक्त
नगर पंचायत गुरुर – अनारक्षित मुक्त
नगर पंचायत अर्जुंदा – अनारक्षित मुक्त