scriptCG Accident News: दो बाइक में जोरदार टक्कर! तेज रफ़्तार के चलते हुई तीन की मौत, चार घायल | CG Accident News: Heavy collision between two bikes, three died | Patrika News
बालोद

CG Accident News: दो बाइक में जोरदार टक्कर! तेज रफ़्तार के चलते हुई तीन की मौत, चार घायल

CG Accident News: बालोद जिले के महामाया थाना अंतर्गत ग्राम आड़ेझर के पास देरशाम दो तेज रफ़्तार मोटर साइकिल में जोरदार टक्कर हो गई।

बालोदFeb 16, 2025 / 09:55 am

Shradha Jaiswal

CG Accident News: अनियंत्रित होकर कार पलटी, SECL कर्मी की पत्नी सहित मौत, मचा हड़कंप

CG Accident News: अनियंत्रित होकर कार पलटी, SECL कर्मी की पत्नी सहित मौत, मचा हड़कंप

CG Accident News: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के महामाया थाना अंतर्गत ग्राम आड़ेझर के पास देरशाम दो तेज रफ़्तार मोटर साइकिल में जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
यह भी पढ़ें

15 साल की छात्रा को टीचर स्कूल में करता था अश्लील इशारे, मिलने के दबाव से परेशान नाबलिक ने उठाया ऐसा कदम

CG Accident News: दो बाइक में जोरदार टक्कर

घटना में छबिलाल दर्रो (32) निवासी नारंगसुर, भूपत चुरेंद्र 38 साल निवासी कोटगांव व संग्राम सिंह केला (32) निवासी कोटगांव की मौत हो गई। मृतक छबिलाल दर्रो के मोटर साइकिल में सवार दो साल के प्रियांश दर्रो, रशिका मरकाम 20 साल व भुनेश्वरी (35) व मृतक भूपत की मोटर साइकिल में सवार निशा घायल हैं। घायलों को दल्लीराजहरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Hindi News / Balod / CG Accident News: दो बाइक में जोरदार टक्कर! तेज रफ़्तार के चलते हुई तीन की मौत, चार घायल

ट्रेंडिंग वीडियो