scriptCG Election 2025: निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज, शहर में अब तक एक भी नामांकन जमा नहीं | CG Election 2025: Not a single nomination submitted in Balod district | Patrika News
बालोद

CG Election 2025: निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज, शहर में अब तक एक भी नामांकन जमा नहीं

CG Election 2025: बालो​द जिल में पार्षद पद के लिए 15 लोगों और अध्यक्ष पद का एक नामांकन फॉर्म खरीदा गया, लेकिन जमा किसी ने नहीं किया है।

बालोदJan 25, 2025 / 04:20 pm

Laxmi Vishwakarma

CG Election 2025: निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज, शहर में अब तक एक भी नामांकन जमा नहीं
CG Election 2025: नगरीय निकाय चुनाव की मतदान तिथि तय होने के बाद नगर पंचायत में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। 22 जनवरी से लेकर अब तक पार्षद पद के लिए 15 लोग नामांकन पत्र खरीद चुके हैं। अध्यक्ष के लिए एक नामांकन खरीदा गया है। अब तक एक भी नामांकन जमा नहीं हुआ है।

CG Election 2025: नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी

छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय चुनाव में अध्यक्ष एवं पार्षद के लिए नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी निर्धारित की है। 31 जनवरी तक नाम वापसी ले सकते हैं। मतदान के लिए 11 फरवरी को होगा। राजनीतिक दलों के प्रचार के लिए महज 10 दिन का ही समय रहेगा।
यह भी पढ़ें

CG Election 2025: त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर भाजपा ने कसी कमर, जीत के लिए दिए टिप्स

अध्यक्ष के लिए 10 हजार रुपए जमानत राशि

नाम निर्देशन पत्र के लिए जमानत राशि पार्षद के लिए एक हजार रुपए एवं अध्यक्ष के लिए दस हजार रुपए है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 50 प्रतिशत छूट है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए सक्षम अधिकारी का जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। नाम निर्देशन का समय सुबह 10.30 से दोपहर 3 बजे तक हैं। नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के लिए मतदान 11 फरवरी को किया जाएगा। मतदान सुबह 8 से शाम 5 बजे तक होगा।

अध्यक्ष-पार्षद के लिए नामांकन स्थान व समय

CG Election 2025: जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में नगर पंचायत में अध्यक्ष एवं पार्षद के लिए कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुंडरदेही को नामांकन के लिए निर्धारित किया गया है। कार्यालयों में रसीद काउंटर, नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने का काउंटर बनाया गया है। साथ ही मतदाता सूची के अवलोकन के लिए काउंटर लगा है।

Hindi News / Balod / CG Election 2025: निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज, शहर में अब तक एक भी नामांकन जमा नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो