scriptतेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, पति-पत्नी की मौत, पांच घायल | गिधवा के पास हुई दुर्घटना | Patrika News
बालोद

तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, पति-पत्नी की मौत, पांच घायल

बालोद जिले में एक ओर यातायात सड़क सुरक्षा माह चल रहा है। दूसरी ओर लगातार सड़क दुर्घटना हो रही है। पिनकापार चौकी अंतर्गत ग्राम गिधवा के पास तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। कार सवार पति-पत्नी की मौत हो गई, वहीं पांच अन्य घायल हो गए।

बालोदJan 20, 2025 / 11:42 pm

Chandra Kishor Deshmukh

बालोद जिले में एक ओर यातायात सड़क सुरक्षा माह चल रहा है। दूसरी ओर लगातार सड़क दुर्घटना हो रही है। पिनकापार चौकी अंतर्गत ग्राम गिधवा के पास तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। कार सवार पति-पत्नी की मौत हो गई, वहीं पांच अन्य घायल हो गए।
Road accident बालोद जिले में एक ओर यातायात सड़क सुरक्षा माह चल रहा है। दूसरी ओर लगातार सड़क दुर्घटना हो रही है। पिनकापार चौकी अंतर्गत ग्राम गिधवा के पास तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। कार सवार पति-पत्नी की मौत हो गई, वहीं पांच अन्य घायल हो गए। इसमें से दो बच्चों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें इलाज के लिए राजनांदगांव रेफर किया गया।

मनकी निवासी हैं पति-पत्नी

मृतक में पुरुषोत्तम यादव (43) व उनकी पत्नी जानकी यादव (40) निवासी ग्राम मनकी की मौत हो गई। उनके दोनों बच्चे हर्ष यादव (15) एवं वीणा यादव (17) गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह भी पढ़े :

स्कूल से घर जा रही नाबालिग छात्रा पर चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार

सुबह 4 बजे हुई घटना

यह घटना सोमवार सुबह 4 बजे की है। घटना स्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। राहगीरों ने सभी घायलों को निकाला और घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा गया।
यह भी पढ़े :

सड़क सुरक्षा माह जारी : जनवरी के 17 दिनों में ही 20 सड़क हादसों में 12 लोगों की गई जान, 17 घायल पहुंचे अस्पताल

रामायण की प्रस्तुति देकर आ रहे थे घर

कार में सवार सभी लोग मानस मंडली के सदस्य हैं, जो रामायण की प्रस्तुति देकर वापस आ रहे थे। घटना कैसे हुई, इसकी पुलिस जांच कर रही है। अंदेशा है कि कार चालक को नींद आ गई होगी और कार अनियंत्रित होकर सीधे पेड़ में टकरा गई।

दोनों बच्चों की आंख के सामने मां व पिता की मौत

मनकी के पुरुषोत्तम उनकी पत्नी जानकी और बेटे हर्ष व बेटी वीणा भी मानस मंडली की सदस्य हैं। सभी अपने साथियों के साथ रामायण प्रतियोगिता, मानस मंचों में प्रस्तुति देते हैं। बेटे व बेटी की आंखों के सामने ही मां व पिता ने दम तोड़ दिया।

तेज रफ्तार ट्रक से टकराई बाइक, एक की मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा

डौंडीलोहारा थाना अंतर्गत ग्राम गिधाली माइंस के पास की है। मड़ई मेला से घर आ रहे व्यक्ति के मोटर साइकिल माइंस के ट्रक के पीछे पहिए की चपेट में आ गई। घटना में गैंजी निवासी अन्नू यादव (60) की मौत हो गई।
दूसरी घटना डौंडीलोहारा थाना अंतर्गत ग्राम गिधाली माइंस के पास की है। मड़ई मेला से घर आ रहे व्यक्ति के मोटर साइकिल माइंस के ट्रक के पीछे पहिए की चपेट में आ गई। घटना में गैंजी निवासी अन्नू यादव (60) की मौत हो गई। मोटर साइकिल चालक घायल हो गया। यह घटना रविवार शाम 7 बजे की है।

ग्रामीणों ने किया हंगामा, नौकरी व मुआवजे की मांग

ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और माइंस प्रबंधक पर भी लापरवाही का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने मांग की कि माइंस के पास प्रकाश व्यवस्था करें, मृतक के परिजन को नौकरी दे। हंगामे के बाद ट्रांसपोर्टर संघ ने 50 हजार रुपए मृतक के परिजनों को दिया।

Hindi News / Balod / तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, पति-पत्नी की मौत, पांच घायल

ट्रेंडिंग वीडियो