scriptट्रैफिक नियमों की अनदेखी! जनवरी महीने में 40 सड़क हादसों में 25 की हुई मौत, सड़कें हुईं लहूलुहान.. | Ignoring traffic rules! January, 25 died in 40 road accidents | Patrika News
बालोद

ट्रैफिक नियमों की अनदेखी! जनवरी महीने में 40 सड़क हादसों में 25 की हुई मौत, सड़कें हुईं लहूलुहान..

CG Accident News: बालोद जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए पुलिस विभाग द्वारा यातायात सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया गया।

बालोदFeb 02, 2025 / 12:27 pm

Shradha Jaiswal

ट्रैफिक नियमों की अनदेखी! जनवरी महीने में 40 सड़क हादसों में 25 की हुई मौत, सड़कें हुईं लहूलुहान..
CG Accident News: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए पुलिस विभाग द्वारा यातायात सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत लोगों को यातायात सड़क सुरक्षा माह के जरिये यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई। अभियान से कई जागरूक हुए तो कइयों ने इस अभियान को हल्के में लेकर अनदेखा किया।
यह भी पढ़ें

CG Accident News: सड़क हादसों में नहीं लग रहा लगाम, सालभर में सड़क हादसे में 182 लोगों ने गवाईं जान

CG Accident News: पल्टी पिकअप, दो की मौत..

CG Accident News: जिले के अर्जुन्दा थाना अंतर्गत ग्राम देवसरा में शुक्रवार की सुबह 6 बजे करीब मिठाई दुकान लगाने जा रहे पिकअप में सवार लोग पिकअप पलटने से नीचे गिर गए। मिली जानकारी के मुताबिक पिकअप में कुल 6 लोग सवार थे, जिसमें से दो की मौत हो गई। जिन लोगों की मौत हुई है, उनमे राजेश कुमार (22) तथा अजय कुमार गुप्ता 27 साल की मौत हो गई।
ट्रैफिक नियमों की अनदेखी! जनवरी महीने में 40 सड़क हादसों में 25 की हुई मौत, सड़कें हुईं लहूलुहान..
इससे पहले सिवनी के पास हुए सड़क हादसे में भी युवक की मौत हो गई थी। साथ ही बुधवार को चैनगंज के पास बाइक व स्कूटी में टक्कर हो गई इस घटना में स्कूटी सवार 6 साल के इशांत साहू की मौत हो गई थी।
ट्रैफिक नियमों की अनदेखी! जनवरी महीने में 40 सड़क हादसों में 25 की हुई मौत, सड़कें हुईं लहूलुहान..

हेलमेट नहीं, स्कार्फ पर ज्यादा भरोसा

पुलिस विभाग लगातार अपील कर भी रही है कि लोग यातायात नियम के तहत वाहन चलाएं। वाहन धीमी गति से चलाएं। हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाएं। लेकिन यहां वाहन चालक हेलमेट की जगह स्कार्फ पहनकर ज्यादा भरोसा स्कार्फ पर दिखा रहे हैं।

Hindi News / Balod / ट्रैफिक नियमों की अनदेखी! जनवरी महीने में 40 सड़क हादसों में 25 की हुई मौत, सड़कें हुईं लहूलुहान..

ट्रेंडिंग वीडियो