scriptCG News: खोलते पानी में बैठी तीन साल की बच्ची, इधर फांसी पर लटका मिला शव | Three year old girl sitting in open water, dead body found | Patrika News
बालोद

CG News: खोलते पानी में बैठी तीन साल की बच्ची, इधर फांसी पर लटका मिला शव

CG News: घर के लोग काम में व्यस्त थे। बच्ची की ओर ध्यान नहीं दिया और चूल्हे में बर्तन में रखे गर्म पानी में बैठ गई। बच्ची के रोने की आवाज आई तो परिजनों ने उसे उठाया और भर्ती कराया।

बालोदMar 06, 2025 / 02:57 pm

Love Sonkar

CG News: खोलते पानी में बैठी तीन साल की बच्ची, इधर फांसी पर लटका मिला शव
CG News: गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम माहुद में 3 साल की बच्ची आयना गर्म पानी में बैठ गई, जिससे उसका पूरा शरीर झुलस गया। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। घटना मंगलवार दोपहर की है।
यह भी पढ़ें: CG News: 10 हजार लीटर पानी में भी नहीं बुझी आग, जहरीली धुएं की चपेट में तहसील कार्यालय

बताया जा रहा है घर के लोग काम में व्यस्त थे। बच्ची की ओर ध्यान नहीं दिया और चूल्हे में बर्तन में रखे गर्म पानी में बैठ गई। बच्ची के रोने की आवाज आई तो परिजनों ने उसे उठाया और भर्ती कराया।
युवक का फांसी पर लटका शव मिला

गुंडरदेही ब्लॉक मुयालय से 10 किमी दूर ग्राम गुरेदा में युवक का फांसी पर लटका हुआ शव मिला। यह आत्महत्या है या हत्या का मामला, पुलिस इसकी जांच कर रही है। पुलिस युवक के बारे में पता लगा रही है।

Hindi News / Balod / CG News: खोलते पानी में बैठी तीन साल की बच्ची, इधर फांसी पर लटका मिला शव

ट्रेंडिंग वीडियो