25 वर्षों से कोई निर्माण व मरम्मत कार्य नहीं
ग्राम पंचायत टटेंगा, भरदा (ट), हल्दी (ट), औरी, गंधरी, जेवरतला के ग्रामीण मेन रोड से ग्राम पंचायत भरदा तक चार किमी का जीर्णोद्धार नहीं कराने से परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि 25 वर्षों से कोई निर्माण व मरम्मत कार्य नहीं किया जा रहा है। सड़क निर्माण व मरम्मत के संबंध में जनप्रतिनिधियों एवं संबंधित अधिकारियों को आवेदन देने के बाद भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। अधिकारियों ने किया ग्रामीणों को समझाने का प्रयास
ग्राम प्रमुख गेंदलाल देवांगन ने बताया कि आक्रोशित ग्रामीण व छात्र-छात्राएं अपनी मांगों को लेकर चक्काजाम करने मजबूर हुए हैं। एसडीएम शिव बघेल, तहसीलदार प्रीतम साहू, एसडीओपी देवांश सिंह ग्रामीणों को समझाते रहे। जनवरी तक कार्य स्वीकृत कराए जाने का आश्वासन दिया।
मानसून में खान-पान में रखें सावधानी, पेट से जुड़ी बीमारियां बढ़ी
छात्र-छात्राएं नहीं पहुंची चक्काजाम स्थल
मुख्य मार्ग से टटेंगा-हरदी तक चार किमी सड़क अत्यंत खराब है। जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। खराब सड़क के कारण कई बार दुर्घटनाएं हुई है। इससे सर्वाधिक परेशानी हाई स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं को है। हाईस्कूल की छात्र-छात्राएं चक्काजाम स्थल तक न जाएं, इसलिए स्कूल के मेन गेट पर शाला प्रबंधन समिति ने ताला लगा दिया। इससे आक्रोश है।
ग्रामीण स्वतंत्र पंचायत की कर रहे हैं मांग
ग्राम टटेंगा के ग्रामीण 2 वर्षों से टटेंगा को स्वतंत्र पंचायत बनाने की मांग कर रहे हैं। त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव में स्वतंत्र पंचायत बनाने की मांग को लेकर पंचायत चुनाव का ग्रामीणों ने बहिष्कार किया था। ग्राम पंचायत टटेंगा का आश्रित गांव कसही है। चक्काजाम जाम स्थल पर जनपद पंचायत के सीईओ पंकजदेव सिंह ने पहुंच कर बताया कि स्वतंत्र पंचायत बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।