scriptwater crisis : भू-जल स्तर गिरने से गहराने लगा पेयजल संकट, नल-जल कनेक्शन से निकल रही हवा | गुंडरदेही नगर पंचायत | Patrika News
बालोद

water crisis : भू-जल स्तर गिरने से गहराने लगा पेयजल संकट, नल-जल कनेक्शन से निकल रही हवा

गुंडरदेही नगर पंचायत में इन दिनों पेयजल संकट गहराने लगा है। जल स्तर गिरने से लगातार पेयजल की समस्या हो रही है। वार्डवासी पानी के लिए भटक रहे हैं। नल जल कनेक्शन से पानी की जगह हवा निकल रही है।

बालोदMar 11, 2025 / 11:53 pm

Chandra Kishor Deshmukh

गुंडरदेही नगर पंचायत में इन दिनों पेयजल संकट गहराने लगा है। जल स्तर गिरने से लगातार पेयजल की समस्या हो रही है। वार्डवासी पानी के लिए भटक रहे हैं। नल जल कनेक्शन से पानी की जगह हवा निकल रही है।
गुंडरदेही नगर पंचायत में इन दिनों पेयजल संकट गहराने लगा है। जल स्तर गिरने से लगातार पेयजल की समस्या हो रही है। वार्डवासी पानी के लिए भटक रहे हैं। नल जल कनेक्शन से पानी की जगह हवा निकल रही है। नगर पंचायत टैंकर से पानी की आपूर्ति कर रही है। इससे नगरवासियों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है।

पीने के साथ निस्तारी की समस्या

गर्मी बढऩे से मार्च के पहले पखवाड़े में तापमान 36 डिग्री तक पहुंच गया है। साथ ही भू जल स्तर में लगातार गिर रहा है। मार्च में ही पेयजल व्यवस्था चरमरा गई है। मंगलवार को पत्रिका संवाददाता वार्ड-6 पहुंचा। वार्डवासियों ने बताया कि नल जल कनेक्शन से सुबह शाम मुश्किल से 5 मिनट पानी मिल रहा है। पीने के साथ निस्तारी के लिए पानी की कमी हो रही है। नगर के अधिकांश वार्डों में पेयजल की समस्या हो रही है।
यह भी पढ़ें

नेशनल हाइवे पर डिवाइडर व स्ट्रीट लाइट नहीं होने से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ा

अभी एक टैंकर से हो रही पेयजल की आपूर्ति

नगर पंचायत के मुताबिक फिलहाल एक टैंकर से पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। कुल तीन पानी टैंकर है, परंतु इंजन सिर्फ दो हैं और दो ड्राइवर है। टैंकर से पानी सप्लाई करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगर पंचायत के सीएमओ किरण पटेल ने बताया कि पेयजल की समस्या को देखते हुए किराए पर इंजन लेने की बात चल रही है। इसके बाद तीनों टैंकर से पानी की सप्लाई होगी।
यह भी पढ़ें

पति अपनी पूरी कमाई शराब पीने में कर देता है खर्च, कोर्ट ने पत्नी के लिए हर माह दो हजार देने का दिया आदेश

अमृत मिशन योजना को पूर्ण करने की मांग

पानी की समस्या को देखते हुए नगरवासियों ने केंद्र सरकार की अमृत मिशन योजना के तहत बनाई जा रही पानी टंकी का जल्द निर्माण पूर्ण होने और पेयजल सप्लाई की मांग की है। सुबह शाम शुद्ध एवं पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने योजना के तहत 31 करोड़ की लागत से वाटर फिल्टर, पानी टंकी का निर्माण एवं पाइपलाइन विस्तार का कार्य प्रगति पर है।

टैंकर से पानी की आपूर्ति

नगर पंचायत सीएमओ किरण पटेल ने कहा कि जल स्तर गिरने के कारण वार्डों में पानी की समस्या हो रही है। फिलहाल नगर पंचायत टैंकर से पानी की आपूर्ति कर रही है।

Hindi News / Balod / water crisis : भू-जल स्तर गिरने से गहराने लगा पेयजल संकट, नल-जल कनेक्शन से निकल रही हवा

ट्रेंडिंग वीडियो