scriptCG Crime News: दो सुने मकान में दिन दहाड़े हुई चोरी, पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश | CG Crime News: Theft two vacant houses broad daylight | Patrika News
बालोद

CG Crime News: दो सुने मकान में दिन दहाड़े हुई चोरी, पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश

CG Crime News: बालोद जिले में चोरों के हौसले बुलंद है। बीते दिनों रात में कन्नेवाड़ा से टैक्टर ट्राली चोरी हो गई। भालुकोन्हा में भी अज्ञात चोर ने सोने चांदी के जेवरातों की चोरी कर ली।

बालोदMar 10, 2025 / 04:21 pm

Shradha Jaiswal

CG Crime News: दो सुने मकान में दिन दहाड़े हुई चोरी, पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश
CG Crime News: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में चोरों के हौसले बुलंद है। बीते दिनों रात में कन्नेवाड़ा से टैक्टर ट्राली चोरी हो गई। भालुकोन्हा में भी अज्ञात चोर ने सोने चांदी के जेवरातों की चोरी कर ली। इस माह में तीन चोरी के मामले सामने आ चुके है। कन्नेवाड़ा में ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी का मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। चोर ने पिकअप वाहन के पीछे टोचन लगाकर ट्रैक्टर ट्रॉली को ले गया। पुलिस दर्ज जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें

CG Crime News: नशेड़ी ने महिला को दौड़ा-दौड़ाकर मारा चाकू, आरोपी गिरफ्तार

सूने मकान का ताला तोड़ कर जेवरात चोरी

अर्जुन्दा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भालुकोन्हा में एक व्यक्ति के सूने मकान में अज्ञात चोर लगभग 43 हजार रुपए के जेवरात की चोरी कर फरार हो गया। पुलिस ने धारा 305 (ए), 331(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। प्रार्थी कैलाश ठाकुर ने बताया कि 5 मार्च की सुबह मिस्त्री काम में देवसरा गया था। पत्नी खिलेश्वरी ठाकुर गांव के खेत में काम करने गई थी।
बच्ची स्कूल गई थी। घर में ताला लगा था। शाम को गांव के इंद्रकुमार साहू ने फोन पर बताया कि तुम्हारे घर में चोरी हो गई है। घर लौटने पर देखा तो दरवाजा खुला था, ताला नहीं था। चाबी भी अपनी जगह पर नहीं मिली। अंदर देखा तो आलमारी का सामान फर्श व दीवान के नीचे बिखरा पड़ा था। आलमारी का लॉकर देखा तो एक चांदी का करधन, 3 जोड़ी चांदी का पायल, 6 नग सोने की पत्ती, 1 जोड़ी सोने का खिनवा गायब था।

ट्रैक्टर ट्रॉली ले जाते आरोपी कैमरे में हो गया कैद

4-5 मार्च की रात ग्राम कन्नेवाड़ा में अज्ञात चोर पिकअप वाहन में टोचन लगाकर ट्रैक्टर ट्रॉली को चोरी कर ले गया। कन्नेवाड़ा निवासी शिक्षक राजकुमार ने बताया कि 4 मार्च को अपने घर के सामने अपने ट्रैक्टर ट्राली क्रमांक सीजी 24 वी 1464 को शाम को खड़ा किया था। 5 मार्च को सुबह देखा तो ट्राली नहीं थी। आसपास पता तलाश किया, नहीं मिला, तब घर में लगे सीसीटीवी कैमरा का फुटेज देखा, जिसमें रात लगभग डेढ़ बजे सफेद रंग का पिकअप वाहन चालक ट्रैक्टर ट्रॉली को ले जाते दिखाई दे रहा है।

सुरसुली में घर का ताला तोड़ कर जेवरात और नकदी चोरी

थाना देवरी अंतर्गत ग्राम सुरसुली में घर का ताला तोड़ कर 67 हजार रुपए के जेवरात समेत 23 हजार रुपए नगदी की चोरी कर ली। राजमिस्त्री कंशराम साहू ने बताया कि 4 मार्च की सुबह मिस्त्री काम पर ग्राम जामनारा गया था। पत्नी सुशीला बाई गांव में ही धान की फसल निंदाई करने ताला लगाकर गई थी। काम से शाम को घर आया तो पत्नी ने बताया कि मजदूरी कर घर लौटी तो घर का ताला एवं पेटी का ताला टूटा था।
सामान बिखरा था। पत्नी पड़ोसी रिखी राम सार्वा को बुलाकर घर को दिखा रही थी, तभी मैं पहुंचा। दोनों घर के अंदर जाकर देखे तो पेटी का ताला टूटा था। पेटी से नगदी 23 हजार रुपए एवं बैग में रखे सोने का खिनवा, सोने का पत्ती, सोने का मंगलसूत्र, चांदी का करधन चोरी हो चुका था।

Hindi News / Balod / CG Crime News: दो सुने मकान में दिन दहाड़े हुई चोरी, पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश

ट्रेंडिंग वीडियो