यह देख प्रार्थिया द्वारा छुड़ाने का प्रयास किया गया तो आरोपियों द्वारा प्रार्थिया को भी डंडे से मारपीट की गई। मारपीट करने से प्रार्थिया का पति बेहोश होकर वहीं पर गिर गया। प्रार्थिया के पति के सिर, आंख, नाक आदि जगह गंभीर चोंट आई थी, जिसे इलाज के लिए तुरंत जिला अस्पताल बलौदाबाजार लाया गया, जहां उसकी स्थिति देखते हुए डीकेएस अस्पताल रायपुर रेफर किया गया, जहां पर उपचार के दौरान 19 जुलाई को उसकी मौत हो गई।
CG Crime: प्रार्थियां की रिपोर्ट पर थाना भाटापारा ग्रामीण में धारा 296,115(1), 109 (1), 103 (1), 3 (5) बीएनएस का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए मामले में आरोपी पति-पत्नी मनहरण निषाद (60) और उसकी पत्नी सुरजोतिन को हिरासत में लिया गया, जिनसे पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा दीवाल खड़ा करने की बात को लेकर आवेश में आकर मृतक मनाराम की लाठी डंडे से पीट कर हत्या करना स्वीकार किया गया।