scriptएक पेड़ मां के नाम 2.0: हरियाली बढ़ाने का संकल्प, बलौदाबाजार में जोर-शोर से अभियान | CG News: Campaign for plantation for nature and against malnutrition in Balodabazar | Patrika News
बलोदा बाज़ार

एक पेड़ मां के नाम 2.0: हरियाली बढ़ाने का संकल्प, बलौदाबाजार में जोर-शोर से अभियान

CG News: बलौदाबाजार में 6 लाख पौधारोपण का लक्ष्य बनाया गया है। मंत्री टंकराम वर्मा ने लोगों से ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान से जुड़ने की अपील की।

बलोदा बाज़ारJul 22, 2025 / 11:13 am

Laxmi Vishwakarma

एक पेड़ मां के नाम 2.0 (Photo source- Patrika)

एक पेड़ मां के नाम 2.0 (Photo source- Patrika)

CG News: ‘एक पेड़ मां के नाम अभियान 2.0’ के तहत जिले में 6 लाख पौधे लगाए जाने हैं। शासन से लेकर प्रशासन अपने-अपने स्तर पर लोगों को प्रकृति संरक्षण की इस महामुहिम से जोड़ने में लगे हैं। बलौदाबाजार से विधायक और प्रदेश में राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा भी लगातार अलग-अलग मंचों से लोगों को इस अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

CG News: 20 फीसदी लोगों में मोतियाबिंद की शिकायत

सोमवार को वे हायर सेकेंडरी स्कूल चांपा के वन महोत्सव में शामिल हुए। उन्होंने स्कूल में खुद भी आम का पौधा लगाया और अपनी निगरानी में स्टूडेंट्स से भी पौधरोपण करवाया। उन्हें इनकी देखभाल की शपथ दिलाई। सभा में पेड़-पौधों का महत्व समझाया। डीएफओ गणवीर धमशील, पालिका अध्यक्ष अशोक जैन, जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
राजिम/शहर के वार्ड नंबर 3 में लगातार लोगों की आंखें खराब होने की शिकायत आ रही थी। ऐसे में वार्ड पार्षद जानकी पटेल ने सोमवार को पटेल पारा में नेत्र जांच के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। दिनभर में 100 लोग इलाज के लिए पहुंचे। इनमें से 20 फीसदी लोगों में मोतियाबिंद की शिकायत पाई गई। 20 में से 10 को फौरी इलाज की जरूरत थी।
ऐसे में उन्हें रायपुर के निजी चिकित्सालय रेफर किया। निशुल्क ऑपरेशन करवाया। बाकी मरीजों के इलाज का भी इंतजाम कर रहे हैं। इसके अलावा कैंप में कमजोर नजर वाले 50 मरीजों को चश्मे निशुल्क मुहैया करवाए गए। इस दौरान पार्षद प्रतिनिधि सोमनाथ पटेल, भाजपा नेता अधिवक्ता आशीष शिंदे, किसान सेवा समिति अध्यक्ष भागवत साहू मौजूद रहे।
CG News: मैनपुर/साप्ताहिक बाजार के चलते मैनपुर में सोमवार को काफी चहल-पहल रही। भीड़ के बीच लोगों ने बिंद्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव को अपने बीच पाया। लोगों से सीधा संवाद करने के लिए उन्होंने जान-बूझकर इस दिन को चुना था क्योंकि खरीदारी के लिए दूर-दराज के गांवों से लोग मैनपुर आते हैं। लोगों ने एक-एक कर उन्हें अपनी समस्याएं बतानी शुरू की।
धीरे-धीरे इतनी भीड़ जुटी कि वहीं जन चौपाल लग गई। भालुडिग्गी, मटाल, कंवरआमा के ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि उन्हें राशन न मिलने, सड़क की कमी के बारे में बताया। छात्र राजू साहू, कुमारी किरण, देविका, सुरैया, श्रद्धा, वंदना ने बताया कि आय, जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने से परेशानी हो रही है। विधायक ने आश्वासन दिया कि हर हाल में वे हर हाल में उनके साथ हैं।

बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल की जिम्मेदारी

CG News: मैनपुर जिले में कुपोषण दूर करने विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसे समाजसेवियों के साथ जनप्रतिनिधियों से भी भरपूर समर्थन मिल रहा है। इसके तहत मैनपुर ब्लॉक के शोभा सेक्टर में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य संजय नेताम ने दो गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों को छह माह के लिए गोद लिया। ये बच्चे संतोष कुमार और दीपांशु हैं।
नेताम ने पोषण सामग्री प्रदान करने और बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल की जिम्मेदारी ली। सहमति पत्र में स्पष्ट किया गया है कि उनकी ओर से बच्चों को छह माह तक नियमित रूप से पोषक आहार मिलेगा। नेताम ने कहा कि कुपोषण से लड़ना समाज की जिमेदारी है। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Hindi News / Baloda Bazar / एक पेड़ मां के नाम 2.0: हरियाली बढ़ाने का संकल्प, बलौदाबाजार में जोर-शोर से अभियान

ट्रेंडिंग वीडियो