scriptCG Job: नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, 16 दिसंबर को प्लेसमेंट कैंप में इन पदों पर होगी सीधी भर्ती | CG Job: Placement camp for 297 posts in private sector on December 16 | Patrika News
बलोदा बाज़ार

CG Job: नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, 16 दिसंबर को प्लेसमेंट कैंप में इन पदों पर होगी सीधी भर्ती

CG Job: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। प्लेसमेंट कैंप के आयोजन से युवाओं को नौकरी की उम्मीद है। निजी कंपनी द्वारा आयोजित इस कैम्प से उन युवाओं को भरी राहत मिलेगी जो लंबे समय से किसी भी क्षेत्र में काम खोज रहे हों।

बलोदा बाज़ारDec 14, 2024 / 11:18 am

Laxmi Vishwakarma

rajasthan Job

rajasthan Job

CG Job: बलौदाबाजार जिले के शिक्षित युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार का अवसर प्रदान करने के लिए लाइवलीहुड कॉलेज संकरी, बलौदा बाजार में 16 दिसंबर 2024 को निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा 297 पदों के लिए प्लेसमेंट कैप का आयोजन किया जा रहा है। उक्त प्लेसमेन्ट कैंप सुबह 11 बजे से 3 बजे तक आयोजित होगा।

CG Job: इतनी मिलेगी सैलरी

जिला रोजगार अधिकारी ने इस संबंध में बताया कि इस प्लेसमेंट कैंप में नियोजक भारतीय जीवन बीमा निगम भाटापारा द्वारा बीमा अभिकर्ता के 20 पद, बीमा सखी केवल महिला के 20 पद, शैक्षणिक योग्यता 12वीं उत्तीर्ण उम्र 18 से 70 वर्ष वेतन पदानुसार 6 हजार से 7 हजार एवं कमिशन देय होगा कार्यक्षेत्र बलौदा बाजार भाटापारा होगा।
मिसो कोरियर ऑफिस बलौदा बाजार द्वारा मैनेजर के 1 पद शैक्षणिक योग्यता स्नातक एवं 6 माह का अनुभव उम्र 18 से 40 वर्ष वेतन 12 हजार से 15 हजार तक देय होगा। कार्यक्षेत्र बलौदा बाजार होगा। (Chhattisgarh News) अलर्ट सेक्यूरिटी रायपुर द्वारा सेक्यूरिटी गार्ड के 50 पद 10 पद महिला गार्ड हेतु, मार्केटिंग पुरुष के 8 पद, कप्यूटर आपरेटर के 4 पद कारपेंटर पुरुष के 04 पद, सुपरवाइजर पुरुष के 05 पद, शैक्षणिक योग्यता से 5वीं 8वीं से स्नातक उत्तीर्ण वेतन 10 हजार से 20 हजार पदानुसार, कार्यक्षेत्र रायपुर होगा।
यह भी पढ़ें

CG Job Alert: 300 पदों पर निकली बंपर भर्ती, पेपर जमा करते ही मिलेगी नौकरी, देखें डिटेल्स

सैलरी और आयु

इंडिया हेल्प पॉइंट रायपुर रायपुर द्वारा एक्सक्यूटीव के 30 पद, सुपरवाइजर के 30 पद, मैनेजर के 5 पद, शैक्षणिक योग्यता 12वीं से स्नातक उत्तीर्ण, उम्र 22 से 45 वर्ष वेतन 9 हजार से 20 हजार पदानुसार कार्यक्षेत्र छत्तीसगढ़ होगा।

आवश्यक डॉक्यूमेंट

CG Job: टेक्नोटास्क बिजनेस सॉल्यूशन्स रायपुर द्वारा कस्टमर सपोर्ट एसोसिएट के 100 पद शैक्षणिक योग्यता 12वीं उत्तीर्ण, उम्र 18 से 35 वर्ष, वेतन 12 हजार से 15 हजार तक कार्यक्षेत्र रायपुर होगा। (Chhattisgarh News) इच्छुक आवेदक अनिवार्य रूप से समस्त प्रमाण पत्र आधार कार्ड दो पासपोर्ट साइज फोटो सहित आवेदक स्वयं की व्यवस्था के साथ उपस्थित हो सकते हैं।

Hindi News / Baloda Bazar / CG Job: नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, 16 दिसंबर को प्लेसमेंट कैंप में इन पदों पर होगी सीधी भर्ती

ट्रेंडिंग वीडियो