scriptDelhi Election: आप-दा वाले बौखला गए हैं- पीएम मोदी का हमला; AAP ने BJP से पूछा- तुम्हारा दुल्हा कौन है? | PM Modi takes dig at AAP says Delhi witnessed AAPDA in name of state government bjp poster war video arvind kejriwal | Patrika News
राष्ट्रीय

Delhi Election: आप-दा वाले बौखला गए हैं- पीएम मोदी का हमला; AAP ने BJP से पूछा- तुम्हारा दुल्हा कौन है?

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “दिल्ली में सिर्फ़ एक ही आवाज़ गूंज रही है, आप-दा नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे। अब दिल्ली विकास की भूमि चाहती है और मुझे खुशी है कि दिल्ली भाजपा पर भरोसा करती है।

नई दिल्लीJan 05, 2025 / 07:22 pm

Akash Sharma

PM Modi In Delhi

PM Modi In Delhi

Delhi Assembly Elections 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज यानी रविवार, 05 दिसंबर को राष्ट्रीय राजधानी के मतदाताओं से आगामी 2025 दिल्ली विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को मौका देने की अपील की। पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह सरकार किसी “त्रासदी (आप-दा) से कम नहीं है।”

भाजपा ही दिल्ली का विकास कर सकती है- PM Modi


पीएम मोदी ने रोहिणी के जापानी पार्क में ‘परिवर्तन रैली’ को संबोधित करते हुए कहा, ‘हमें दिल्ली को विकसित भारत की राजधानी बनाने की जरूरत है। मैं दिल्ली के लोगों से अपील करना चाहता हूं कि वे दिल्ली के उज्ज्वल भविष्य के लिए भाजपा को मौका दें, यह भाजपा ही है जो दिल्ली का विकास कर सकती है। पिछले 10 सालों में दिल्ली ने जो सरकार देखी है, वह ‘आप-दा’ से कम नहीं है। अब, हम दिल्ली में केवल ‘आप-दा नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे’ सुन सकते हैं। दिल्ली विकास चाहती है और दिल्ली के लोगों को भाजपा पर भरोसा है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि वे दिल्ली के लिए हजारों करोड़ रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन करने के बाद सभा को संबोधित करने आए हैं।

BJP सुशासन में विश्वास करती है- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि लोग भाजपा पर भरोसा करते हैं क्योंकि यह एक ऐसी पार्टी है जो सुशासन में विश्वास करती है। उन्होंने कहा कि भाजपा हर नागरिक के विकास और कल्याण के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा कि आने वाले 25 साल पूरे देश के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण रहेंगे और विकसित भारत मिशन में दिल्ली का योगदान जरूरी है। उन्होंने कहा, “मैं अभी-अभी दिल्ली के लिए हजारों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने आया हूं। हम 2025 के साल में हैं। आने वाले 25 साल दिल्ली और पूरे देश के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण होंगे। ये 25 साल भारत को विकसित भारत बनते देखेंगे। हम इसका हिस्सा बनेंगे। ये साल भारत को आधुनिकीकरण के नए युग में बदलते देखेंगे। वह समय जल्द ही आ रहा है, जब भारत दुनिया की तीसरी आर्थिक शक्ति बनेगा और इसके लिए दिल्ली का योगदान जरूरी है।”

https://twitter.com/ani/status/1875829285875040420?s=46&t=aUAmvAn8QI2jI-lcxW75Ug

‘आप-दा’ नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे- प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “दिल्ली में सिर्फ़ एक ही आवाज़ गूंज रही है, आप-दा नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे। अब दिल्ली विकास की भूमि चाहती है और मुझे खुशी है कि दिल्ली भाजपा पर भरोसा करती है। भाजपा पर भरोसा किया जाता है क्योंकि यह एक ऐसी पार्टी है जो सुशासन लाती है। भाजपा सेवा की भावना से काम करती है, सपने पूरे करती है और विकास के लिए समर्पित है, हर नागरिक के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।”

‘हमें विश्वास है कि विधानसभा चुनावों में….’- PM Modi


पीएम मोदी ने कहा, ‘लोग भाजपा का समर्थन करना जारी रखते हैं। उन्होंने हरियाणा से लेकर ओडिशा तक का उदाहरण देते हुए कहा कि केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी को इन राज्यों में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने का मौका दिया गया। इसलिए, एक बार जब लोग भाजपा पर भरोसा कर लेते हैं, तो वे उसका समर्थन करते रहते हैं। चाहे वह उत्तर भारत हो, ओडिशा हो या हाल ही में हरियाणा, जहां भाजपा को लगातार तीसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने का अवसर मिला। दिल्ली में भी, एक बार फिर, लोगों ने हमारे सभी सांसदों को आशीर्वाद दिया है, और हमें विश्वास है कि विधानसभा चुनावों में भी भाजपा का कमल खिलेगा। मैं सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से आग्रह करूंगा कि वे लोगों को पार्टी के संकल्पों से अवगत कराएँ और उन्हें विकास के दृष्टिकोण से परिचित कराएं।”
PM Modi travels on Namo Bharat Train
PM Modi travels on Namo Bharat Train


पीएम ने नमो भारत ट्रेन की सवारी की

इस बीच, पीएम मोदी ने रविवार को साहिबाबाद RRTS स्टेशन से न्यू अशोक नगर आरआरटीएस स्टेशन तक नमो भारत ट्रेन (Namo Bharat Train) की सवारी करते हुए स्कूली बच्चों से बातचीत की। नमो भारत ट्रेनें अब दिल्ली पहुंच चुकी हैं, जो राष्ट्रीय राजधानी के लिए हाई-स्पीड मोबिलिटी विकल्पों के एक नए युग की शुरुआत है। 

AAP ने पूछा- तुम्हारा दूल्हा कौन?

आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर 14 सेकंड का एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में एक घोड़ा सजधज कर तैयार खड़ा है। इस वीडियो के जरिए आप BJP के दिल्ली सीएम के चेहरे को लेकर सवाल उठा रही है। वीडियो में पूछा जा रहा है कि बिना दूल्हे का घोड़ा किसका है। क्या यह घोड़ा भाजपा का है? BJP का है तो दूल्हे का नाम बताएं। Video को कैप्शन दिया, ‘भाजपा वालों, तुम्हारा दूल्हा कौन है।’
https://twitter.com/AamAadmiParty/status/1875746998525293006
href="https://www.patrika.com/national-news/alh-dhruv-crashed-indian-coast-guard-during-helicopter-crashes-in-gujarat-during-training-three-including-two-pilots-killed-19289973" target="_blank" rel="noopener">ये भी पढ़ें: भारतीय तटरक्षक ALH ध्रुव उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलट समेत 3 की मौत

Hindi News / National News / Delhi Election: आप-दा वाले बौखला गए हैं- पीएम मोदी का हमला; AAP ने BJP से पूछा- तुम्हारा दुल्हा कौन है?

ट्रेंडिंग वीडियो