scriptCG News: CM साय ने किया सामूहिक विवाह समारोह का शुभारंभ, इस जिले में बच्चों के लिए बेहतर कोचिंग का किया ऐलान | CG News: CM Sai announced better coaching for children | Patrika News
बलोदा बाज़ार

CG News: CM साय ने किया सामूहिक विवाह समारोह का शुभारंभ, इस जिले में बच्चों के लिए बेहतर कोचिंग का किया ऐलान

Baloda Bazar News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 44 जोड़ों की शादी में शरीक होने शुक्रवार को बलौदाबाजार पहुंचे थे। सभी नवदंपतीयों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता के साथ सुखद दांपत्य जीवन का आशीर्वाद दिया।

बलोदा बाज़ारMar 29, 2025 / 01:48 pm

Khyati Parihar

CG News: CM साय ने किया सामूहिक विवाह समारोह का शुभारंभ, इस जिले में बच्चों के लिए बेहतर कोचिंग का किया ऐलान
CG News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 44 जोड़ों की शादी में शरीक होने शुक्रवार को बलौदाबाजार पहुंचे थे। सभी नवदंपतीयों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता के साथ सुखद दांपत्य जीवन का आशीर्वाद दिया। उन्होंने जिले के बच्चों की बेहतर कोचिंग के लिए एक सीमेंट कंपनी के साथ एमओयू की ऐलान किया।बलौदाबाजार, सुहेला और खल्लारी में सामुदायिक भवन बनाने के लिए 20-20 लाख रुपए की मंजूरी भी दी है। सरल, सहज स्वभाव के मुखिया को अपने बीच पाकर नवदंपतीयों समेत जिलेवासियों का उत्साह देखते बनता था।
शुक्रवार को आदिवासी ध्रुव गोंड़ समाज का गोंडवाना सामाजिक विवाह और महासमेलन था। यह कार्यक्रम बलौदाबाजार के नवीन कृषि उपज मंडी में आयोजित किया गया। सीएम ने यहां भगवान बूढ़ादेव की पूज्रा कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि मांगी। समाज ने सीएम को पगड़ी बांधकर गजमाला से उनका स्वागत किया। फिर पारंपरिक गोंडी रीति-रिवाजों के साथ सामूहिक विवाह संपन्न हुआ।
सीएम ने सामूहिक विवाह योजना के तहत नवविवाहित जोड़ों को आर्थिक सहायता राशि का चेक व अन्य सामग्रियां दी। इस दौरान मंत्री टंकराम वर्मा, विधायक तुलेश्वर नेताम, गोंड़ समाज के जिलाध्यक्ष भागबली ध्रुव, कलेक्टर दीपक सोनी, एसएसपी विजय अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष आकांक्षा जायसवाल, जनपद अध्यक्ष सुलोचना यादव, नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन, पूर्व विधायक लक्ष्मी बघेल समेत समाज के पदाधिकारी मौजूद रहे।

डॉ. रमन ने विवाह की योजना शुरू की: सीएम

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में विवाह के खर्च को लेकर माता-पिता चिंतित रहते हैं। खासकर आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए बेटी की शादी बड़ी जिमेदारी बन जाती है। सामूहिक विवाह समाज में आदर्श स्थापित कर रहा है, जहां मामूली खर्च में सुंदर तरीके से विवाह संपन्न होते हैं। उन्होंने इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का आभार मानते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना शुरू की गई थी। अब 50,000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जा रही है।
यह भी पढ़ें

NEET UG 2025: इस बार परफेक्ट स्कोर बनाना बड़ी चुनौती, हिंदी में परीक्षा देने वालों की संख्या बढ़ी, देशभर में 23 लाख रजिस्ट्रेशन…

विशेष बच्चों वाले केंद्र को मुख्यमंत्री ने सराहा

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इस मौके पर कृषि उपज मंडी परिसर में संचालित मनोविकास केंद्र भी पहुंचे। इस केंद्र का उद्देश्य विशेष जरूरत वाले बच्चों के समग्र विकास और पुनर्वास का काम करना है। सीएम ने बच्चों से बातचीत कर उनके अभिभावकों से फीडबैक लिया।
बच्चों ने अपना हुनर भी दिखाया, जिसमें शेष साहू ने गायत्री मंत्र का उच्चारण किया। सोमनाथ साहू ने ढोलक बजाकर जसगीत गाया। उन्होंने कोविड केंद्र को मनोविकास केंद्र के रूप में बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए प्रशासन की सराहना की।

Hindi News / Baloda Bazar / CG News: CM साय ने किया सामूहिक विवाह समारोह का शुभारंभ, इस जिले में बच्चों के लिए बेहतर कोचिंग का किया ऐलान

ट्रेंडिंग वीडियो