scriptCG News: मधुमक्खी के हमले से कारोबारी की गई जान, इलाके में दशहत | Businessman killed due to bee attack, panic in the area | Patrika News
बलरामपुर

CG News: मधुमक्खी के हमले से कारोबारी की गई जान, इलाके में दशहत

CG News: मधुमक्खी के हमले से शहर वासियों में दहशत है। घायलों का रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी है। रामानुजगंज थाना क्षेत्र का मामला।

बलरामपुरFeb 04, 2025 / 04:56 pm

Love Sonkar

CG News: मधुमक्खी के हमले से कारोबारी की गई जान, इलाके में दशहत
CG News: बलरामपुर से एक बड़ी खबर आ रही है। मधुमक्खी ने आधा दर्जन लोगों पर हमला कर दिया। मधुमक्खी के हमले से एक की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए। घटना रामानुजगंज अटल चौक की है, जहां मधुमक्खी ने हमला किया।
मधुमक्खी के हमले से शहर वासियों में दहशत है। घायलों का रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी है। रामानुजगंज थाना क्षेत्र का मामला।

यह भी पढ़ें: Online Fraud: शेयर बाजार में भारी मुनाफे का दिया झांसा, कारोबारी से ढाई करोड़ की ठगी
जानकारी के अनुसार जलकेश्वर के आसपास मधुमक्खी का छत्ता से मधुमक्खी के बिदकने 100 बिस्तर अस्पताल के आसपास के क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं।

आज सुबह 10:30 के करीब मधुमक्खी फिर से विदक गई इसके चपेट मैं नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी सुरेश गुप्ता आगे जो होटल के पास खड़े थे मधुमक्खी काटने के बाद में अस्पताल खुद इलाज करने पहुंचे एवं इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

Hindi News / Balrampur / CG News: मधुमक्खी के हमले से कारोबारी की गई जान, इलाके में दशहत

ट्रेंडिंग वीडियो