scriptCommits suicide: रात में पिता ने बेटे को मछली खिलाकर किया टांगी से प्रहार, फिर शर्मिंदा होकर लगा ली फांसी | Commits suicide: Father commits suicide after attacked on son by axe | Patrika News
बलरामपुर

Commits suicide: रात में पिता ने बेटे को मछली खिलाकर किया टांगी से प्रहार, फिर शर्मिंदा होकर लगा ली फांसी

Commits suicide: अपने चचेरे भाई के साथ पिता के घर मछली खाने गया था युवक, घायल बेटे का अस्पताल में चल रहा है इलाज

बलरामपुरMar 18, 2025 / 08:28 pm

rampravesh vishwakarma

Commits suicide: रात में पिता ने बेटे को मछली खिलाकर किया टांगी से प्रहार, फिर शर्मिंदा होकर लगा ली फांसी

Injured son in hospital

कुसमी। कुसमी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत सिविलदाग के बरटोली में सोमवार की रात पिता-पुत्र सहित परिवार के अन्य सदस्य साथ में बैठकर भोजन किए। फिर कुछ देर में वृद्ध पिता ने अज्ञात कारणों से बेटे के ऊपर टांगी से हमला कर दिया। इसके बाद अपने इस कृत्य से शर्मिंदा होकर मंगलवार की सुबह जंगल में जाकर फांसी (Commits suicide) लगा ली। उसका शव पुलिस की मौजूदगी में बरामद किया गया। इधर टांगी के हमले में घायल बेटे का अस्पताल में इलाज जारी है।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सिविलदाग के बरटोली निवासी सोमारु राम 40 वर्ष खेती-किसानी करता है। उसके पिता खनू राम बरगाह 68 वर्ष व बड़ा भाई विश्वनाथ अलग-अलग रहते हंै। सोमवार की रात खनू बरगाह के घर में मछली (Commits suicide) बना था, वहां उसका छोटा बेटा सोमारु राम व चचेरा भाई राजमोहन भी आए थे।
सभी ने साथ बैठकर भोजन किया, इसके बाद रात 10 बजे सोमारु भी घर जाने की तैयारी में था। लेकिन इसी बीच नशे की हालत में पिता टांगी पकडक़र कर आया और बेटे सोमारु के सिर पर हमला (Commits suicide) कर दिया। इससे वह घायल होकर बेसुध हो गया।
इस घटना की जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे घर ले आए। देर रात हो जाने व साधन के अभाव में उसे रात में अस्पताल नहीं ले जा पाए। फिर सुबह संजीवनी एम्बुलेंस की मदद से उसे कुसमी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़ें

Unnatural relation: 15 वर्षीय किशोर से कई बार बनाए अप्राकृतिक संबंध, कोर्ट ने आरोपी को दी 20 साल के सश्रम कारावास की सजा

सुबह उठकर चला गया था जंगल

इधर सोमारु के पिता खनू राम बरगाह सुबह उठकर जंगल की तरफ चला गया था और काफी देर तक घर नहीं लौटा। इस पर परिजन उसकी तलाश में जुट गए। वे उसे ढूंढते हुए जंगल में पहुंचे तो एक पेड़ की डाल पर खनू राम का शव फांसी के फंदे पर लटका (Commits suicide) मिला। घटना की सूचना पर कुसमी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम हेतु अस्पताल भिजवाया।
यह भी पढ़ें

Wife murdered by knife: पति-पत्नी ने एक-दूसरे को मारे थप्पड़, फिर पति ने चाकू मारकर बिस्तर पर सुलाया, सुबह मौत

Commits suicide: पछतावे में फांसी लगाने की आशंका

मृतक खनू का पुत्र घायल होने के बावजूद किसी तरह हिम्मत करके अस्पताल से आकर पिता के अंतिम संस्कार में शामिल हुआ। आशंका जताई जा रही है कि मृतक खनू राम ने नशे की हालत में तो पुत्र के ऊपर टांगी से हमला कर दिया, लेकिन नशा उतरने पर उसे पछतावा हुआ और क्षुब्ध होकर उसने आत्महत्या (Commits suicide) कर ली।

Hindi News / Balrampur / Commits suicide: रात में पिता ने बेटे को मछली खिलाकर किया टांगी से प्रहार, फिर शर्मिंदा होकर लगा ली फांसी

ट्रेंडिंग वीडियो