पुलिस और किसानों के बीच झड़प की खबर
मीडियाई रिपोर्ट के अनुसार, मोहाली-चंडीगढ़ बॉर्डर (एयरपोर्ट रोड) पर पुलिस और किसानों के बीच झड़प हो गई। इसके बाद बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात किया गया है। पुलिस ने ऐहतियातन कदम उठाते हुए प्रदर्शनकारियों को हटाने की कोशिश तेज कर दी है। इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया है।
दोनों मोर्चे आज रात हटा दिए जाएंगे
सूत्रों के अनुसार पंजाब पुलिस दोनों मोर्चे आज रात हटाने जा रही है। खनौरी-शंभू बॉर्डर को खाली कराने के लिए पुलिस तेजी से काम कर रही है। पुलिस वहां मौजूद किसानों से अपील कर रही है कि वे मोर्चे को खुद ही छोड़कर चले जाएं। अगर ऐसा नहीं होता है कि पुलिस बल का प्रयोग कर सकती है। -
केंद्र और किसानों के बीच सातवें दौर की बातचीत
आपको बता दें कि बुधवार (19 मार्च) को किसान नेताओं और केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों के बीच सातवें दौर की बातचीत हुई है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल केंद्र सरकार की तरफ से बैठक में शामिल हुए। वहीं, पंजाब सरकार की ओर से वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा और कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां भी बैठक में मौजूद रहे थे।