scriptLiquor Shops Closed: बड़ा झटका! 21 से 23 फरवरी तक यहां बंद रहेंगी शराब दुकानें, आदेश जारी | Liquor Shops Closed: Liquor shops will remain closed from 21 to 23 February | Patrika News
बलरामपुर

Liquor Shops Closed: बड़ा झटका! 21 से 23 फरवरी तक यहां बंद रहेंगी शराब दुकानें, आदेश जारी

Liquor Shops Closed: शराब प्रेमियों के लिए एक बुरी खबर निकलकर सामने आई है। आज यानी 21 फरवरी से 23 फरवरी तक शराब दुकानें बंद रहेंगी। हालांकि यह आदेश कुछ ही क्षेत्रों के लिए जारी हुआ है, तो आइए जानते है यह आदेश कहां लागू होगा…

बलरामपुरFeb 21, 2025 / 06:02 pm

Khyati Parihar

Liquor Shops Closed: बड़ा झटका! 21 से 23 फरवरी तक यहां बंद रहेगी शराब दुकानें, आदेश जारी
Liquor Shops Closed: त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के अंतर्गत 23 फरवरी 2025 को विकासखंड रामचंद्रपुर एवं वाड्रफनगर में तीसरे चरण में मतदान होना है। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र कटारा ने उक्त तिथि को संबंधित क्षेत्र में शुष्क दिवस घोषित किया है।
बता दें कि तीसरे चरण में 23 फरवरी 2025 को मतदान होना है, इसके लिए रामानुजगंज एंव वाड्रफनगर की मदिरा दुकान 21 फरवरी दोपहर 03 बजे से 23 फरवरी 2025 तक बंद रहेंगी। उक्त अवधि में जनपद पंचायत रामानुजगंज एवं वाड्रफनगर क्षेत्र स्थित समस्त देशी/विदेशी मदिरा दुकानों को सील बंद करने एवं मदिरा क्रय-विक्रय मादक पदार्थों का अवैध रूप से विनिर्माण/परिवहन/संग्रहण/धारण पर पूर्णतः प्रतिबंध पूर्णतः बंद रहेगा।
यह भी पढ़ें

Holiday: मतदान के लिए सवैतनिक अवकाश की घोषणा, जारी हुआ आदेश, जानें किसे मिलेगा लाभ…

द्वितीय चरण में 43 विकासखण्डों में मतदान संपन्न

द्वितीय चरण में राज्य के 43 विकासखण्डों में मतदान संपन्न हुआ.उसमें जिला बिलासपुर के विकासखण्ड बिल्हा, जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के विकासखण्ड पेण्ड्रा, जिला मुंगेली के विकासखण्ड लोरमी, जिला जांजगीर-चांपा के विकासखण्ड नवागढ़, जिला सक्ती के विकासखण्ड मालखरौदा, जिला कोरबा के विकासखण्ड पोड़ी-उपरोड़ा, जिला रायगढ़ के विकासखण्ड खरसिया एवं धरमजयगढ़, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के विकासखण्ड बिलाईगढ़, जिला सूरजपुर के विकासखण्ड रामानुज नगर एवं प्रेमनगर, जिला बलरामपुर के विकासखण्ड बलरामपुर, जिला सरगुजा के विकासखण्ड सीतापुर एवं मैनपाट, जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़, जिला जशपुर के विकासखण्ड जशपुर एवं मनोरा, दुलदुला तथा कुनकुरी शामिल है।

पहले चरण में हुआ था 81.38 प्रतिशत मतदान

26,988 पंच, 3,774 सरपंच, 899 जनपद सदस्य तथा 138 जिला पंचायत सदस्यों के लिए दूसरे चरण में मतदान किया जाएगा। पंच पद के 65,716, सरपंच के लिए 15,217, जनपद सदस्य के 3,885 और जिला पंचायत सदस्य के लिए 699 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। पहले चरण में 53 विकासखंडों की ग्राम पंचायतों के लिए 81.38 प्रतिशत मतदान हुआ था।

Hindi News / Balrampur / Liquor Shops Closed: बड़ा झटका! 21 से 23 फरवरी तक यहां बंद रहेंगी शराब दुकानें, आदेश जारी

ट्रेंडिंग वीडियो