Balrampur Crime:
बलरामपुर जिले में देहात कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली आठवीं की छात्रा शनिवार को प्रतिदिन की भांति स्कूल जा रही थी। वह अपने घर से कुछ दूर पहुंची थी। गांव के ही एक युवक ने उसे बीच सड़क पर रोक लिया। जब तक छात्रा कुछ समझ पाती। तब तक सिरफिरे युवक ने उसके गले पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर लहुलुहान कर दिया। वह वहीं पर गिर पड़ी। वारदात को देखकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंच गए। आरोपी युवक को दौड़ा कर पकड़ लिया। परिजनों को सूचना दी गई। परिजन भी मौके पर पहुंच गए। तत्काल बेटी को लेकर अस्पताल गए। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस अनहोनी घटना को लेकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।
प्रेम प्रसंग में वारदात को दी अंजाम
अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अभी तक जो जानकारी मिली है कि युवक ने प्रेम प्रसंग में घटना को अंजाम दिया है। घटनास्थल पर पुलिस के अधिकारी पहुंच चुके हैं। पूरे मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है