scriptBalrampur News: अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम को एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड कक्ष मिला बंद,हुई बड़ी कार्रवाई | Patrika News
बलरामपुर

Balrampur News: अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम को एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड कक्ष मिला बंद,हुई बड़ी कार्रवाई

Balrampur News: बलरामपुर डीएम ने गुरुवार को संयुक्त जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे कक्ष बंद मिला। डीएम ने कड़ी कार्रवाई की चेतावनी देते हुए दोनों कर्मचारियों का वेतन रोकने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में हड़कंप मचा रहा।

बलरामपुरDec 05, 2024 / 07:30 pm

Mahendra Tiwari

Balrampur news

संयुक्त जिला चिकित्सालय बलरामपुर का निरीक्षण करते डीएम

Balrampur News: बलरामपुर के जिले के डीएम पवन अग्रवाल ने गुरुवार को संयुक्त जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने मरीज से बातचीत कर लेबर रूम, दवा वितरण कक्ष आदि का लिया जायजा लिया। अस्पताल में डीएम को अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे कक्ष बंद मिला। कुछ डॉक्टर भी अपनी सीट पर नहीं मिले। उन्होंने एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड टेक्नीशियन का वेतन रोकने के निर्देश के साथ कार्य प्रणाली में सुधार न होने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।
Balrampur News: डीएम बलरामपुर ने गुरुवार को औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी सुबह 8 बजे के आसपास संयुक्त जिला चिकित्सालय पहुंच गए। उनके पहुंचते ही अस्पताल में हड़कंप मच गया। इस दौरान उन्होंने ओपीडी कक्ष में चिकित्सकों के बैठे न मिलने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सीएमएस को समय से चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने मरीजों से वार्ता की एवं मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने एक्स रे कक्ष एवं अल्ट्रासाउड कक्ष का भी निरीक्षण किया। एक्स रे कक्ष एवं अल्ट्रासाउड कक्ष बंद पाया गया। उन्होंने दोनों कक्षों में तैनात कर्मचारियों का वेतन रोके जाने का निर्देश दिया। डीएम ने इसके बाद जनरल वार्ड,लेबर रूम,इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान तैनात चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित मिले। डीएम ने वार्डो में साफ सुथरे कंबल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया। दवा वितरण कक्ष में दवाओं के स्टॉक का मिलान किया एवं दवाओं का समय से मांग कर लिए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने वार्डो एवं अस्पताल परिसर में साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था शौचालय की नियमित साफ सफाई स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया।

डीएम ने ड्रग इंस्पेक्टर को कार्रवाई के दिए निर्देश

डीएम ने जिला संयुक्त चिकित्सालय के गेट के बाहर महिप मेडिकल स्टोर एवं पाल मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। मेडिकल स्टोर द्वारा सेल रजिस्टर रजिस्ट्रेशन अभिलेख व पहचान पत्र न दिखा पाने पर ड्रग इंस्पेक्टर को जांच करते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया।

Hindi News / Balrampur / Balrampur News: अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम को एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड कक्ष मिला बंद,हुई बड़ी कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो