scriptBalrampur: सिलेंडर विस्फोट से मकान की छत गिरी नौ लोग घायल, डीएम एसपी ने गांव पहुंचकर जाना हाल | Patrika News
बलरामपुर

Balrampur: सिलेंडर विस्फोट से मकान की छत गिरी नौ लोग घायल, डीएम एसपी ने गांव पहुंचकर जाना हाल

Balrampur News: खाना बनाते समय सिलेंडर विस्फोट से मकान की छत गिर गई। धमाका इतना तेज था कि गांव के बाहर करीब 2 किलोमीटर तक तेज आवाज सुनाई पड़ी। भयानक विस्फोट में एक ही परिवार के नौ लोग घायल हो गए हैं।

बलरामपुरFeb 08, 2025 / 07:26 pm

Mahendra Tiwari

घटनास्थल का निरीक्षण करते अधिकारी

Balrampur News: बलरामपुर जिले में खाना बनाते समय सिलेंडर में विस्फोट हो गया। धमाका इतना तेज था कि करीब 2 किलोमीटर तक तेज आवाज सुनाई पड़ी। धमाके की आवाज सुनकर मौके पर आसपास के लोग पहुंच गए। इस घटना में नौ लोग से घायल हो गए हैं। जिसमें में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को बलरामपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Balrampur News: बलरामपुर जिले के कोतवाली देहात के गांव खगईजोत के भरिया के रहने वाले नरेंद्र के घर में शनिवार की सुबह सिलेंडर विस्फोट हो गया। धमाका इतना तेज था कि मकान की छत खिड़की दरवाजे फिल्मी स्टाइल में उड़ गए। मकान का एक हिस्सा ध्वस्त हो गया। इस भयानक हादसे में एक ही परिवार के नौ लोग घायल हो गए।

सिलेंडर विस्फोट में यह लोग हुए घायल

सिलेंडर विस्फोट में कमलेश, नरेंद्र की पत्नी तारा देवी, रुचि पुत्री नरेंद्र कुमार, शशि पुत्र नरेंद्र कुमार, आशीष कुमार पुत्र नरेंद्र कुमार, कमलेश की तीन बेटियां पिंकी, मानसी, संध्या घायल हैं। वहीं पड़ोस के अरुण की पत्नी नीना भी तारा देवी से मिलने आईं थीं, वह भी घायल हैं। ग्राम प्रधान के मुताबिक तारा देवी व पिंकी की हालत काफी गंभीर है। सभी घायलों को बलरामपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें

Gonda Crime: दबंगों ने युवक की दिनदहाड़े पीट- पीट कर कर दी हत्या, अंधी मां और दिव्यांग पत्नी बच्चे हो गए बेसहारा

डीएम एसपी ने गांव पहुंचकर जाना हाल

बलरामपुर के डीएम पवन अग्रवाल और एसपी विकास कुमार ने गांव पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। ग्रामीणों से पूरे घटनाक्रम के विषय में जानकारी ली। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।

Hindi News / Balrampur / Balrampur: सिलेंडर विस्फोट से मकान की छत गिरी नौ लोग घायल, डीएम एसपी ने गांव पहुंचकर जाना हाल

ट्रेंडिंग वीडियो