Balrampur News:
बलरामपुर जिले के कोतवाली देहात के गांव खगईजोत के भरिया के रहने वाले नरेंद्र के घर में शनिवार की सुबह सिलेंडर विस्फोट हो गया। धमाका इतना तेज था कि मकान की छत खिड़की दरवाजे फिल्मी स्टाइल में उड़ गए। मकान का एक हिस्सा ध्वस्त हो गया। इस भयानक हादसे में एक ही परिवार के नौ लोग घायल हो गए।
सिलेंडर विस्फोट में यह लोग हुए घायल
सिलेंडर विस्फोट में कमलेश, नरेंद्र की पत्नी तारा देवी, रुचि पुत्री नरेंद्र कुमार, शशि पुत्र नरेंद्र कुमार, आशीष कुमार पुत्र नरेंद्र कुमार, कमलेश की तीन बेटियां पिंकी, मानसी, संध्या घायल हैं। वहीं पड़ोस के अरुण की पत्नी नीना भी तारा देवी से मिलने आईं थीं, वह भी घायल हैं। ग्राम प्रधान के मुताबिक तारा देवी व पिंकी की हालत काफी गंभीर है। सभी घायलों को बलरामपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीएम एसपी ने गांव पहुंचकर जाना हाल
बलरामपुर के डीएम पवन अग्रवाल और एसपी विकास कुमार ने गांव पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। ग्रामीणों से पूरे घटनाक्रम के विषय में जानकारी ली। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।