हम कोई गलत काम नहीं करते: माता प्रसाद पांडेय
पांडेय ने कहा, “हम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सम्मान करते हैं, क्योंकि वह प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं। लेकिन हम यह मानते हैं कि नेताओं को अपनी भाषा की मर्यादा बनाए रखनी चाहिए। समाजवादी पार्टी निष्ठावान पार्टी है। हम कभी अपनी पार्टी या उसके कार्यकर्ताओं के खिलाफ कोई गलत काम नहीं करते।” संभल मामले में दाऊद इब्राहिम के कनेक्शन को लेकर आईएएनएस के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह मामला कोर्ट में है और कोर्ट ही इस पर फैसला करेगा।
‘समाजवादी जिस थाली में खाते हैं, उसी में ही छेद करते हैं’
बता दें कि बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष को संबोधित करते हुए कहा था, “आपके विरोध का मैं उपहास नहीं उड़ाता, क्योंकि आपकी आदत मुझे मालूम है। आज के समाजवादियों के बारे में मान्यता है कि जिस थाली में खाते हैं, उसमें ही छेद करते हैं।”