Balrampur News:
बलरामपुर जिले में प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल 26 मार्च को तीन दिवसीय मेले में सम्मिलित होकर सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र का वितरण करेगी। मेले में युवाओं और बच्चों के लिए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ क्विज प्रतियोगिता भजन संध्या का आयोजन होगा। उसके साथ ही जिले के विकास की गैलरी बनेगी। तीन दिवसीय कार्यक्रम का उद्देश्य जनमानस को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
विभिन्न योजनाओं से संबंधित दो सेशन प्रतिदिन आयोजित होंगे
डीएम पवन अग्रवाल ने बताया कि मेले में सभी विभागों द्वारा अपने विभाग की 8 वर्षों की उपलब्धियां के साथ-साथ योजनाओं के पात्रों के आवेदन फार्म भी भरवाते हुए योजनाओं का लाभ दिया जाए। उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय मेला प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से 8 बजे तक आयोजित किया जाएगा। मेले में कृषि, महिला सशक्तिकरण , स्वरोजगार योजनाओं , सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, शिक्षा ,पोषण एवं स्वास्थ्य पर आधारित दो सेशन प्रतिदिन आयोजित किए जाएंगे। कुल 6 सेशन आयोजित किए जाएंगे। सभी सेशन में संबंधित विभागों द्वारा पात्रों को स्वीकृति पत्र , प्रमाण पत्र वितरित किए जाने के साथ साथ कृषि क्षेत्र में बेहतर उत्पादकता करने वाले कृषकों बेहतर कार्य करने वाली महिला प्रधान आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री,आशा,युवा उद्यमियों को विधायकगण एवं जनप्रतिनिधिगण को सम्मानित किया जायेगा। उनके अनुभव मंच से साझा किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मेले में जिले के विकास की महत्वपूर्ण निर्माण परियोजनाओं की गैलरी बनाई जाएगी। बच्चों के लिए बनेगा फूड कोर्ट
मेले में युवाओं एवं बच्चों के लिए खास आकर्षण रहेगा। मेले में क्विज प्रतियोगिता सांस्कृतिक कार्यक्रम भजन संध्या , कवि सम्मेलन आदि का आयोजन किया जाएगा तथा बच्चों के लिए फूड कोर्ट बनाए जाएगा।