Story: Farmer Registry:
बलरामपुर जिले के उपनिदेशक कृषि नरेंद्र कुमार ने बताया कि एग्रीस्टैक (डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर फॉर एग्रीकल्चर) के अन्तर्गत फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने के लिए विशेष अभियान की तिथि बढा दी गई है। अब यह अभियान 31 मार्च 2025 तक चलेगा। उन्होंने कहा कि समस्त भूमिधर कृषकों का फार्मर रजिस्ट्री का कार्य किया जाना है। उक्त कार्य प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के खतौनी को उनके आधार से मोबाईल नम्बर के माध्यम ओटीपी प्राप्त कर लिंक किया जा रहा है। फार्मर रजिस्ट्री का कार्य कराने से किसानों को इन योजनाओं का लाभ मिलेगा।
फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराया तो इन योजनाओं के लाभ से हो सकते वंचित
प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना कि आगामी क़िस्त फार्मर रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी करने पर ही मिलेगा। यदि फार्मर रजिस्ट्री नहीं करवाया तो किस्त स्वत बंद हो जाएगी। इसके अलावा फार्मर रजिस्ट्री कराने वाले कृषको को ही फसली ऋण, किसान क्रेडिट कार्ड, कृषि संरचना निधि एवं अन्य ऋण देय होगें। फार्मर रजिस्ट्री कराने वाले कृषको को ही फसल बीमा एवं आपदा प्रबन्धन के अन्तर्गत क्षति पूर्ति देय होगी। फार्मर रजिस्ट्री कराने वाले कृषको का ही फसल उत्पाद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर क्रय किया जायेगा। फार्मर रजिस्ट्री कराने वाले कृषको को ही कृषि एवं सम्बद्ध विभागों की विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ देय होगा एवं योजनाओ के लाभ हेतु बार बार कृषक को अपना सत्यापन भी नहीं कराना होगा। फार्मर रजिस्ट्री कराने वाले कृषको को ही विभागीय कृषक परामर्श एवं समय समय में कृषि की नये नये कार्यकमों की जानकारी भी दी जायेगी।