मैसूरु रोड दोनों तरफ से पूरी तरह से जाम हो गया। प्रदर्शनकारियों ने बीडब्ल्यूएसएसबी के खिलाफ नारे लगाए और चामराजपेट के विधायक और मंत्री बी. जेड. जमीर अहमद खान पर अपना गुस्सा निकाला। लोगों ने कहा, पानी की समस्या वर्षों से हल नहीं हुई है और अगर हम पानी का कनेक्शन water connection मांगते हैं तो वे हमारे खिलाफ एफआइआर FIR दर्ज कर देते हैं।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर न्याय नहीं मिला तो वे अपना विरोध जारी रखेंगे। लोगों ने आरोप लगाया कि पहले भी कुछ अन्य लोगों की इसी तरह की परिस्थितियों में मौत हो चुकी है। अधिकारी उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। किसी भी घर में पीने के पानी का कनेक्शन नहीं है और जगह-जगह पंप लगाए गए हैं।
सुबह करीब 5.30 बजे पंप चालू करने की कोशिश करते समय बिजली का झटका electric shock लगने से सेल्वी की मौत हो गई। बाद में मौके पर पहुंचे मंत्री ने मृतक महिला के परिवार के लिए 5 लाख रुपए की सहायता राशि की घोषणा की, लेकिन परिवार ने इसे अस्वीकार कर दिया। मंत्री ने कहा कि वह शनिवार को परिवार से मिलेंगे। बाद में, जाते समय मंत्री ने इलाके के निवासियों पर अवैध रूप से पानी खींचने का आरोप लगाया।