scriptस्वैच्छिक पुनर्वास के लिए धन आवंटन जल्द | Patrika News
बैंगलोर

स्वैच्छिक पुनर्वास के लिए धन आवंटन जल्द

भीमगढ़ के प्राचीन जंगल के भीतर 13 बस्तियां हैं। 754 परिवारों का घर हैं, जिनमें 3,059 लोग रहते हैं। कई बस्तियों के कई निवासियों ने स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और सड़क संपर्क जैसी अपर्याप्त बुनियादी सुविधाओं के कारण स्थानांतरित होने की इच्छा व्यक्त की है।

बैंगलोरDec 19, 2024 / 09:02 pm

Nikhil Kumar

वन मंत्री ईश्वर बी. खंड्रे ने बेलगावी जिले के भीमगढ़ वन्यजीव अभयारण्य के वनवासियों को आश्वासन दिया है कि सरकार जल्द ही उनके स्वैच्छिक पुनर्वास के लिए धन आवंटित करेगी।खानपुर तालुक में अभयारण्य में स्थित 13 बस्तियों में से एक, तालेवाड़ी के लोगों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुरूप प्रत्येक परिवार को पुनर्वास के लिए मुआवजे के रूप में 15 लाख रुपए मिलेंगे।
भीमगढ़ के प्राचीन जंगल के भीतर 13 बस्तियां हैं। 754 परिवारों का घर हैं, जिनमें 3,059 लोग रहते हैं। कई बस्तियों के कई निवासियों ने स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और सड़क संपर्क जैसी अपर्याप्त बुनियादी सुविधाओं के कारण स्थानांतरित होने की इच्छा व्यक्त की है। पुनर्वास कार्य धन की कमी के कारण लंबित है।यह क्षेत्र, एक महत्वपूर्ण बाघ गलियारा है, जो काली टाइगर रिजर्व को महादेई वन्यजीव अभयारण्य, भगवान महावीर अभयारण्य, मोलेम राष्ट्रीय उद्यान और नेत्रावली वन्यजीव अभयारण्य से जोड़ता है। यह बाघों, तेंदुओं और चमगादड़ जैसे लुप्तप्राय प्रजातियों के लिए भी एक महत्वपूर्ण निवास स्थान है।
वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार मंत्री ने ग्रामीणों को मुआवजे की राशि को प्रभावी ढंग से उपयोग करने की सलाह दी है। खानपुर और उसके आस-पास वैकल्पिक कृषि भूमि खरीदें या बैंकों में राशि जमा करें। इसके अलावा, उन्होंने वन विभाग को पूरी प्रक्रिया के दौरान पुनर्वासित परिवारों को पूर्ण सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।उप वन संरक्षक मारिया क्रिस्तु राजा ने बताया कि तालेवाड़ी निवासियों के साथ बातचीत लाभदायक रही। कई बस्तियों ने स्थानांतरित होने में रुचि दिखाई है। उम्मीद है कि तालेवाड़ी का सफल स्थानांतरण एक मॉडल के रूप में काम करेगा। इससे अन्य बस्तियों के निवासियों को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सकेगा। तालेवाड़ी के स्थानांतरण से 1,000 हेक्टेयर से अधिक अछूती जगह खाली हो जाएगी। क्षेत्र के वन्यजीवों को आवास मिलेगा।

Hindi News / Bangalore / स्वैच्छिक पुनर्वास के लिए धन आवंटन जल्द

ट्रेंडिंग वीडियो