scriptशेट्टीहल्ली वन्यजीव अभयारण्य की सीमाओं के पुनर्निर्धारण को मिली मंजूरी | Patrika News
बैंगलोर

शेट्टीहल्ली वन्यजीव अभयारण्य की सीमाओं के पुनर्निर्धारण को मिली मंजूरी

निवासियों और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को होने वाली असुविधाओं को दूर करने के लिए, वन विभाग ने एक सीमा सुधार का प्रस्ताव रखा, जिसे अब राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड से मंजूरी मिल गई है।

बैंगलोरJul 18, 2025 / 07:18 pm

Nikhil Kumar

वन मंत्री ईश्वर बी. खंड्रे ने गुरुवार को कहा कि मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या की अध्यक्षता में कर्नाटक मंत्रिमंडल ने शिवमोग्गा जिले में शेट्टीहल्ली वन्यजीव अभयारण्य की सीमाओं के पुनर्निर्धारण को मंजूरी दे दी है। मूल रूप से 1974 में 395.60 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र के साथ एक अभयारण्य के रूप में अधिसूचित, संशोधित सीमा अब 396.165 वर्ग किलोमीटर को कवर करेगी।
मंत्री ने बताया कि मूल 1974 की अधिसूचना में अनजाने में सडक़ें, बस स्टैंड, आवासीय क्षेत्र, पट्टा भूमि और शरावती पुनर्वास के लिए निर्दिष्ट क्षेत्र शामिल कर दिए गए थे। निवासियों और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को होने वाली असुविधाओं को दूर करने के लिए, वन विभाग ने एक सीमा सुधार का प्रस्ताव रखा, जिसे अब राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड से मंजूरी मिल गई है।संशोधित अधिसूचना का उद्देश्य स्थानीय समुदायों की आवश्यकताओं को संतुलित करते हुए पारिस्थितिक अखंडता को संरक्षित करना है। अद्यतन सीमा को दर्शाने वाली एक नई अधिसूचना जल्द ही जारी होगी।

Hindi News / Bangalore / शेट्टीहल्ली वन्यजीव अभयारण्य की सीमाओं के पुनर्निर्धारण को मिली मंजूरी

ट्रेंडिंग वीडियो