scriptबॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने कुक्के सुब्रह्मण्य मंदिर पहुंच कर सर्प संस्कार पूजा में भाग लिया | Bollywood actress Katrina Kaif offered prayers at the Kukke Subramanya Temple and also took part in the Sarpa Sanskar Puja. | Patrika News
बैंगलोर

बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने कुक्के सुब्रह्मण्य मंदिर पहुंच कर सर्प संस्कार पूजा में भाग लिया

बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने मंगलवार को कुक्के सुब्रह्मण्य मंदिर में पूजा-अर्चना की। वे यहां बुधवार को भी पूजा में शामिल होंगी।
कैटरीना अपने दोस्तों के साथ आज मंदिर पहुंचीं और वहां पर उन्होंने सर्प संस्कार पूजा की।

बैंगलोरMar 11, 2025 / 07:50 pm

Sanjay Kumar Kareer

katrina-karnataka
बेंगलूरु. बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने मंगलवार को कुक्के सुब्रह्मण्य मंदिर में पूजा-अर्चना की। वे यहां बुधवार को भी पूजा में शामिल होंगी।

मंदिर अधिकारियों ने बताया कैटरीना अपने दोस्तों के साथ आज मंदिर पहुंचीं और वहां पर उन्होंने सर्प संस्कार पूजा की, जो आमतौर पर किसी की संपत्ति पर या फिर किसी के पूर्वजों द्वारा नाग देवता की मृत्यु के प्रायश्चित के रूप में की जाती है।
सर्प संस्कार पूजा लगभग दो दिन तक चलती है। कैटरीना ने पूजा मंगलवार को शुरू की और वह बुधवार को भी इसे जारी रखेंगी। यह पूजा लगभग चार से पांच घंटे तक चलती है।
कैटरीना को सर्प संस्कार पूजा में दो दिन लगेंगे इसलिए वह मंदिर के वीआईपी गेस्ट हाउस में रुकेंगी। मंगलावर को पूजा की शुरुआत हो चुकी है और यह बुधवार दोपहर 2 बजे तक पूरी होने की उम्मीद है।

महाकुंभ में भी लगाई थी कैटरीना ने डुबकी

कैटरीना कैफ ने हाल ही में हुए महाकुंभ में हिस्सा लिया था। कैटरीना उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में आयोजित पवित्र अनुष्ठान में हिस्सा लिया था। उस दौरान कैटरीना ने परमार्थ निकेतन आश्रम के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया।

Hindi News / Bangalore / बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने कुक्के सुब्रह्मण्य मंदिर पहुंच कर सर्प संस्कार पूजा में भाग लिया

ट्रेंडिंग वीडियो