scriptबेंगलूरु-बाड़मेर ट्रेन के फेरे बढ़ाने, नई ट्रेन चलाने की मांग | प्रवासियों ने रेल मंत्री को भेजे ज्ञापन | Patrika News
बैंगलोर

बेंगलूरु-बाड़मेर ट्रेन के फेरे बढ़ाने, नई ट्रेन चलाने की मांग

राजस्थानी प्रवासियों ने बेंगलूरु से जोधपुर वाया बाड़मेर, भीलड़ी जालोर के रास्ते नई ट्रेन चलाने तथा ट्रेन संख्या 14805/14806 यशवंतपुर-बाड़मेर एसी एक्सप्रेस के फेरे बढ़ाने की मांग को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को ज्ञापन भेजा है।

बैंगलोरFeb 20, 2025 / 06:33 pm

Yogesh Sharma

Changed route of Prayagraj Mahakumbh Trains

प्रवासियों ने रेल मंत्री को भेजे ज्ञापन

बेंगलूरु. राजस्थानी प्रवासियों ने बेंगलूरु से जोधपुर वाया बाड़मेर, भीलड़ी जालोर के रास्ते नई ट्रेन चलाने तथा ट्रेन संख्या 14805/14806 यशवंतपुर-बाड़मेर एसी एक्सप्रेस के फेरे बढ़ाने की मांग को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में बताया कि राजस्थान के विभिन्न जिलों के लाखों प्रवासी काम-धंधे के सिलसिले में बेंगलूरु व आसपास के इलाकों में रहते हैं। एक भी दैनिक ट्रेन नहीं होने के कारण उन्हें अपने घर जाने में खासी असुविधा का सामना करना पड़ता है। भारतीय जनता पार्टी के राजस्थानी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पंड्या, महासचिव नरेंद्र कुमार भरिंदवाल, समन्वयक भरत जैन ने रेल मंत्री को भेजे पत्र में ट्रेन संख्या 14805/14806 यशवंतपुर-बाड़मेर एसी एक्सप्रेस के फेरे बढ़ाने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि वर्तमान में इस ट्रेन में सीमित उपलब्धता के चलते प्रवासी राजस्थानी समाज को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने इस ट्रेन को सप्ताह में चार दिन चलाने की मांग की है।
राजाराम आंजणा पटेल संघ के अध्यक्ष कलाराम चौधरी ने जालोर के लिए बेंगलूरु से जोधपुर वाया भीलड़ी एक दैनिक ट्रेन चलाने की मांग की है। उन्होंने ज्ञापन में बताया कि ट्रेन संख्या 14805/14806 यशवंतपुर-बाड़मेर एसी एक्सप्रेस में प्रतीक्षा सूची इतनी लम्बी होती है कि प्रवासी जरूरत पडऩे पर अपने घर जा भी नहीं सकते हैं। जांगिड़ समाज कर्नाटक ने भी रेल मंत्री को भेजे ज्ञापन में ट्रेन संख्या 14805/14806 यशवंतपुर-बाड़मेर एसी एक्सप्रेस के फेरे बढ़ाने के साथ बेंगलूरु से जोधपुर वाया बाड़मेर, भीलड़ी ,जालोर नई ट्रेन चलाने की मांग की है।

Hindi News / Bangalore / बेंगलूरु-बाड़मेर ट्रेन के फेरे बढ़ाने, नई ट्रेन चलाने की मांग

ट्रेंडिंग वीडियो