scriptBangalore: सास को जान से मारने के लिए डॉक्टर से ली गोलियां, ऐसे हुआ खुलासा | Bangalore: Took pills from doctor to kill mother-in-law, this is how it was revealed | Patrika News
राष्ट्रीय

Bangalore: सास को जान से मारने के लिए डॉक्टर से ली गोलियां, ऐसे हुआ खुलासा

Viral Crime Story in Bangalore: बेंगलुरु में एक महिला ने डॉक्टर से अपनी सास को मारने के लिए दवाई मांगी। पूछताछ के लिए जब महिला को पुलिस ने बुलाया तो उसने दावा करते हुए कहा कि उसने डॉक्टर से आत्महत्या का सुझाव मांगा था।

बैंगलोरFeb 21, 2025 / 12:29 pm

Devika Chatraj

Mother-in-Law Murder Plot: बेंगलुरु (Bangalore) से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 40 वर्षीय महिला ने अपनी सास से छुटकारा पाने के लिए डॉक्टर से जहरीली दवा मांगी। इस बात का खुलासा तब हुआ जब महिला ने बेंगलुरु के संजय नगर में रहने वाले डॉ. सुनील कुमार को व्हाट्सएप (WhatsApp) पर मैसेज किया। मामले से जुड़ी पूछताछ के लिए जब महिला को पुलिस ने बुलाया तो उसने दावा करते हुए कहा कि उसने डॉक्टर से आत्महत्या का सुझाव मांगा था।

डॉक्टर को व्हाट्सएप मैसेज

बेंगलुरु के जाने-माने डॉक्टर ने बताया की उनके पास सोमवार को सुबह 2.10 बजे व्हाट्सएप पर मैसेज आता है जिसमे लिखा होता है, “मेरी सास को मारने के लिए कोई जहरीली दवा दे दो।” इस मैसेज को देखते ही डॉक्टर दंग रह गए और उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी और संजय नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।

महिला की जांच शुरू

मामले की जानकारी मिलते ही संजय नगर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बुधवार 19 फरवरी की शाम महिला को ट्रेस करके पुलिस थाने में लाया गया। अपने पति के साथ आई महिला ने बताया कि वह अपनी सास को न मारकर खुद सुसाइड करना चाहती थी। महिला ने कहा कि अगर वह डॉक्टर से खुद को मारने के लिए टैबलेट मांगती तो वह उसे मना कर देते। बता दें कि महिला का पति ड्राइवर है और दोनों की एक छोटी बेटी भी है।

ऑनलाइन मिला नंबर

पुलिस की पूछताछ के दौरान महिला ने बताया की उसे डॉक्टर का नंबर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम से मिला है। उसने पहले डॉक्टर से दवाई के बारे में सामान्य बातें कीं और फिर अचानक पूछा, “ऐसी कौन-सी गोली है जिसे खाने से इंसान मर सकता है।”

Hindi News / National News / Bangalore: सास को जान से मारने के लिए डॉक्टर से ली गोलियां, ऐसे हुआ खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो