डॉक्टर को व्हाट्सएप मैसेज
बेंगलुरु के जाने-माने डॉक्टर ने बताया की उनके पास सोमवार को सुबह 2.10 बजे व्हाट्सएप पर मैसेज आता है जिसमे लिखा होता है, “मेरी सास को मारने के लिए कोई जहरीली दवा दे दो।” इस मैसेज को देखते ही डॉक्टर दंग रह गए और उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी और संजय नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।
महिला की जांच शुरू
मामले की जानकारी मिलते ही संजय नगर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बुधवार 19 फरवरी की शाम महिला को ट्रेस करके पुलिस थाने में लाया गया। अपने पति के साथ आई महिला ने बताया कि वह अपनी सास को न मारकर खुद सुसाइड करना चाहती थी। महिला ने कहा कि अगर वह डॉक्टर से खुद को मारने के लिए टैबलेट मांगती तो वह उसे मना कर देते। बता दें कि महिला का पति ड्राइवर है और दोनों की एक छोटी बेटी भी है।
ऑनलाइन मिला नंबर
पुलिस की पूछताछ के दौरान महिला ने बताया की उसे डॉक्टर का नंबर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम से मिला है। उसने पहले डॉक्टर से दवाई के बारे में सामान्य बातें कीं और फिर अचानक पूछा, “ऐसी कौन-सी गोली है जिसे खाने से इंसान मर सकता है।”