कई ट्रेनों का बदला मार्ग रेलवे के अनुसार 24 और 27 फरवरी को शुरू होने वाली ट्रेन संख्या 12658 केएसआर बेंगलूरु-डॉ.एमजीआर चेन्नई सेंट्रल डेली सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 16593 केएसआर बेंगलूरु-नांदेड़ डेली एक्सप्रेस, 06270 एसएमवीटी बेंगलूरु-मैसूरु डेली पैसेंजर स्पेशल, 16022 मैसूरु-डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल डेली एक्सप्रेस, 06269 मैसूरु-एसएमवीटी बेंगलूरु डेली पैसेंजर स्पेशल को 24 और 27 फरवरी को बदले मार्ग से चलाया जाएगा। ये पांचों ट्रेनों का बेंगलूरु कैंट में नियमित निर्धारित ठहराव नहीं होगा। 23 और 26 फरवरी को शुरू होने वाली ट्रेन संख्या 11013 लोकमान्य तिलक-कोयंबटूर डेली एक्सप्रेस भी बदलेगी मार्ग से चलेगी और बेंगलूरु ईस्ट, बेंगलूरु कैंटोनमेंट, केएसआर बेंगलूरु में नियमित ठहराव नहीं होगा। 24 और 27 फरवरी को ट्रेन संख्या 12658 केएसआर बेंगलूरु-डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल डेली एक्सप्रेस 45 मिनट और 16593 केएसआर बेंगलूरु-नांदेड़ दैनिक एक्सप्रेस 24 और 27 फरवरी को केएसआर बेंगलूरु से 75 मिनट पुनर्निर्धारित की जाएगी।
इन ट्रेनों का मार्ग भी बदला उत्तर मध्य रेलवे दो ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित करने का निर्णय किया है। रेलवे के अनुसार 24 फरवरी को शुरू होने वाली ट्रेन संख्या 22683 यशवंतपुर-लखनऊ साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस को ओहन केबिन, बांदा, भीमसेन, कानपुर सेंट्रल और लखनऊ स्टेशनों के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा। वहीं, 20 और 27 फरवरी को शुरू होने वाली ट्रेन संख्या 22684 लखनऊ-यशवंतपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, भीमसेन, बांदा और ओहन केबिन स्टेशनों के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा।