scriptपंचकल्याणक महोत्सव के लिए किया आमंत्रित | Patrika News
बैंगलोर

पंचकल्याणक महोत्सव के लिए किया आमंत्रित

 आदिनाथ जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक ट्रस्ट, शंकरपुरम की ओर से आचार्य रत्नाकर सूरीश्वर और आचार्य रत्नसंचय सूरीश्वर आदि ठाणा के सान्निध्य में केसरिया आदिनाथ जिनालय की अंजनश्लाका प्रतिष्ठा के तहत नवाह्निका सह पंचकल्याणक महोत्सव 9 से 17 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। कैलाश संखलेचा ने बताया कि सीमंधर-शांतिसूरी जैन संघ, वी.वी.पुरम को प्रतिष्ठा आमंत्रण पत्रिका देकर […]

बैंगलोरFeb 22, 2025 / 06:52 pm

Bandana Kumari

 आदिनाथ जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक ट्रस्ट, शंकरपुरम की ओर से आचार्य रत्नाकर सूरीश्वर और आचार्य रत्नसंचय सूरीश्वर आदि ठाणा के सान्निध्य में केसरिया आदिनाथ जिनालय की अंजनश्लाका प्रतिष्ठा के तहत नवाह्निका सह पंचकल्याणक महोत्सव 9 से 17 मार्च तक आयोजित किया जाएगा।
कैलाश संखलेचा ने बताया कि सीमंधर-शांतिसूरी जैन संघ, वी.वी.पुरम को प्रतिष्ठा आमंत्रण पत्रिका देकर महोत्सव के लिए आमंत्रित किया गया। शांतिसूरी जैन संघ के मीठालाल पावेचा ने स्वागत किया। इस मौके पर ट्रस्ट मंडल के शांतिलाल श्रीश्रीमाल, मुकेश पुनमिया, अनूप श्रीश्रीमाल, संदीप खांटेड एवं अखिल भारतीय मूर्तिपूजक युवक महा संघ बेंगलूरु शाखा के सदस्य आदि मौजूद थे ।

Hindi News / Bangalore / पंचकल्याणक महोत्सव के लिए किया आमंत्रित

ट्रेंडिंग वीडियो