खरगे ने कलबुर्गी में कहा, मैंने ओडिशा में पार्टी अध्यक्ष को बदल दिया है। वह पिछड़े वर्ग से हैं। हमने तीन से चार जगहों पर ऐसा किया है। धीरे-धीरे अन्य जगहों पर भी ऐसा किया जाएगा।
कर्नाटक में नए पार्टी अध्यक्ष के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, मैं कुछ खास नहीं कह सकता। अगर मैं कुछ कहता हूं, तो आप उसमें कुछ नया जोड़ देंगे। यही कारण है कि लोग आपको सच नहीं बताते। यहां से बात आगे बढ़ने के बाद जल्दी ही अलग-अलग कहानियां सामने आएंगी।
उन्होंने कहा कि पार्टी एक के बाद एक राज्यों में टीमें नियुक्त कर रही है। हम एक के बाद एक कर रहे हैं। अगले कुछ दिनों में हम दो से तीन राज्यों में ऐसा करेंगे। हम उन राज्यों में पदाधिकारियों की नियुक्ति करेंगे, जहां हमने अभी तक ऐसा नहीं किया है। हम कांग्रेस के अन्य प्रकोष्ठों और विभागों में भी ऐसा करेंगे।
हाल ही में राज्य के लोक निर्माण मंत्री सतीश जारकीहोली से मुलाकात के बारे में उन्होंने कहा, मैं एआईसीसी अध्यक्ष हूं। अगर कोई मुझसे मिलता है तो क्या यह बड़ी बात है? हर कोई मुझसे मिलने आता है।
खरगे ने कहा कि मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, गृह मंत्री जी परमेश्वर और जारकीहोली की उनसे मुलाकात में कुछ खास नहीं है। कांग्रेस प्रमुख ने कहा, अटकलें न लगाएं और सरकार को परेशान न करें।
गौरतलब है कि कई नेता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को बदलने की बात कर रहे हैं, जिस पद पर वर्तमान में शिवकुमार हैं। जारकीहोली ने कांग्रेस के लिए पूर्णकालिक प्रदेश अध्यक्ष की जरूरत पर भी बात की थी और कहा था कि मंत्री यह काम नहीं कर सकते क्योंकि उनके पास इसके लिए समय नहीं है।
कई अन्य लोगों ने भी इस मुद्दे को उठाया, जिसके बाद कांग्रेस आलाकमान ने राज्य में नेतृत्व परिवर्तन, नए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति और मंत्रिमंडल विस्तार जैसे विवादास्पद विषयों पर एक शब्द भी न बोलने की सख्त चेतावनी जारी की।