दक्षिण कन्नड़ के जिलाधिकारी डॉ. मुल्लई मुहिलान ने जमीनी स्तर पर महिलाओं को सशक्त बनाने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा, परिवर्तन घर से शुरू होता है और जब महिलाएं आत्मनिर्भर हो जाती हैं, तो इससे समाज मजबूत होता है।एससीडीसीसी बैंक के अध्यक्ष डॉ. एम.एन. राजेंद्र कुमार ने कहा, वर्दी का वितरण केवल कपड़ों के बारे में नहीं है। यह महिलाओं के बीच समानता और एकजुटता का प्रतीक है।
इस अवसर पर मंगलूरु दक्षिण के विधायक वेदव्यास कामत और विधान परिषद के सदस्य इवान डिसूजा उपस्थित थे।